
इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन सट्टा चलाने वाले अंतरराज्यीय गैंग के नौ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 8 एटीएम कार्ड, 18 हजार 250 रुपए नकदी एवं ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का हिसाब किताब भी जब्त किया है। पकड़े गए आरोपियों का पांच राज्यों से तार जुड़े हुए है।

इंदौर क्राइम ब्रांच टीम ने फ्लैट पर दबिश दी
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया की टीम ने सिलिकऑन सिटी के एक फ्लैट में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के नाम
- धीरज राठौर निवासी अलीराजपुर
- चंदन मोरे निवासी जिला गोरखपुर
- नितिन गर्ग निवासी जबलपुर
- दीपक कुशवाह निवासी जबलपुर
- भारत सिंह निवासी जिला सरसा
- विशाल बागडे निवासी बालाघाट
- अमन पाटिल निवासी नागपुर
- विजय पाल निवासी अलीराजपुर
- आकाश निवासी जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़

‘Lotus’ ऐप पर आईडी बनाकर लगा रहे थे दांव
जानकारी के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा राऊ क्षेत्र के सिलिकॉन सिटी में ऐप के माध्यम से ग्राहकों की आईडी बनाकर लैपटॉप एवं मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा चलाया जा रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर ‘Lotus’ ऐप के माध्यम से खेलों में इंटरनेट से ग्राहकों को आईडी बनाकर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों ने पांच राज्यों में तार फैला रखे थे। इसके अलावा अन्य राज्यों से तार जुड़ी होने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है।