
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के मांट क्षेत्र में बुधवार को तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा मांट-पानीगांव मार्ग पर डांगोली गांव के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान पंकज (24), उनकी पत्नी राधिका (20) और छोटा भाई आकाश (18) के रूप में हुई है। घटना के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वाहन के नंबर से मालिक का पता लगाकर चालक की तलाश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आज की अन्य खबरें…
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में लैपटॉप की बैटरी में विस्फोट, दो बच्चों की मौत, 7 झुलसे
लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक घर में लैपटॉप की बैटरी फटने से आग लग गई, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि, सात अन्य झुलस गए। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना फैसलाबाद के शरीफ पुरा इलाके में हुई। लैपटॉप की बैटरी चार्ज करते समय फट गई और इससे घर में आग लग गई। बचाव अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घर में रहने वाले पांच बच्चों और दो महिलाओं सहित परिवार के 9 सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान भाई और बहन की मौत हो गई। पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने बच्चों की मौत पर खेद व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। प्रांतीय सरकार के बयान के अनुसार, मरियम ने आग में घायल हुए लोगों के लिए बेहतर इलाज और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। फैसलाबाद के उपायुक्त ने भी घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है।
बांग्लादेश में भूस्खलन से 9 लोगों की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त

ढाका। बांग्लादेश के दक्षिण-पूर्वी शहर कॉक्स बाजार में बुधवार को भारी बारिश के कारण रोहिंग्या शिविरों में भूस्खलन में 9 लोगों की मौत हो गई और कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। अतिरिक्त शरणार्थी राहत एवं प्रत्यावर्तन आयुक्त मोहम्मद समसुद्दुजा ने बताया कि भूस्खलन ढाका से लगभग 292 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में कॉक्स बाजार जिले के शिविर संख्या 9 और 10 में हुआ। उन्होंने बताया कि रोहिंग्या लोग कॉक्स बाजार जिले के 33 शिविरों में रह रहे हैं, जहां मंगलवार से भारी बारिश हो रही है। समसुद्दुजा ने बताया कि अधिकारी जोखिम भरी पहाड़ी ढलानों पर रह रहे लोगों को निकालने के लिए काम कर रहे हैं। गौरतलब है कि बांग्लादेश के पहाड़ी इलाकों में भारी मानसून के दौरान अक्सर भूस्खलन होता है, जो आमतौर पर जून से सितंबर तक चलता है।
हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, बेटी श्रुति के साथ BJP में शामिल हुईं किरण चौधरी
नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस विधायक एवं हरियाणा की मंत्री किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। किरण और श्रुति ने यहां भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा महासचिव तथा अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं की मौजूदगी में औपचारिक रूप से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले किरण और श्रुति ने मंगलवार को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। किरण हाल में संपन्न लोकसभा चुनावों में भिवानी-महेंद्रगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से श्रुति को टिकट देने से इनकार किए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से नाराज थी।