
बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट, भोपाल की बेटी ईशा सिंह इन दिनों अपने गेम प्लान और बोल्ड बेहेवियर को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। शो अपने निर्णायक चरण पर पहुंच चुका है, इस बीच भोपाल में उनके फैंस ने उनके बर्थडे के अवसर पर हनुमान पाठ करवाया। ये पाठ भोपाल के न्यू मार्केट के हनुमान मंदिर में करवाया गया। यहां उनके परिवार वालों को भी इनवाइट किया गया। जब पीपुल्स अपडेट की टीम वहां पहुंची और उनके फैंस और परिजनों से बातचीत की।
रियल लाइफ में भी धार्मिक है ईशा
जब उनके परिवार वालों से ईशा के वास्तविक व्यवहार के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि ईशा रियल लाइफ में भी काफी धार्मिक, सच का साथ देने वाली और बोल्ड है। उनका कहना था कि सभी को उनका गेम प्लान काफी पसंद आ रहा है। गेम में सभी एक दूसरे से लड़ते है लेकिन बाहर आकर सभी ईशा के दोस्त रहेंगे। सभी लोग गेम में है, तो ऐसे उन्हें जज नहीं किया जा सकता।
स्क्रीन पर बिल्कुल रियल लगती है ईशा
उनके फैंस ने ईशा के जन्मदिन के अवसर पर हनुमान पाठ रखा। उनके फैंस सहित मौजूद सभी लोगों ने उन्हें जीतने और काफी आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट किया। फैंस का कहना है कि ईशा की दोस्ती और दुश्मनी, दोनों ही स्क्रीन पर बिल्कुल रियल है। विवियन, एलिस और अविनाश के साथ ईशा की दोस्ती उन्हें काफी पसंद हैं। इसके साथ ही इसके साथ उन्होंने ईशा को वोट करने की अपील भी की।
इस दौरान हनुमान पाठ में व्यापारी संघ के लोग और न्यू मार्केट के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। सभी ने ईशा को अच्छे गेम प्लान और जीतने के लिए ढेर सारी बधाइयां दी।