ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : छोटी सी बहस के चलते ले ली जान, गाड़ी रोककर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

भोपाल। बागसेवनिया इलाके में शुक्रवार देर रात स्कूटर सवार तीन दोस्तों का मोहल्ले में रहने वाले 4 लड़कों ने रास्ता रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। तीनों ने जब इसका विरोध किया तो उन पर चाकुओं से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल तीनों दोस्तों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां 10वीं के छात्र की मौत हो गई। बाकी दोनों दोस्तों का इलाज चल रहा है। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।

पुलिस ने इस मामले में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घायल की मौत के बाद हत्या की धाराएं बढ़ाई गई हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि बाकी तीनों की तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

गाड़ी रोककर की गाली-गलौज

पुलिस के मुताबिक, अमराई परिसर बागसेवनिया में रहने वाला शुभम रजक (17) 10वीं कक्षा में पढ़ता था। उसके पिता कैलाश रजक बीयू यूनिवर्सिटी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। शुक्रवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुभम अपने दोस्तों आदित्य कुमार और वैभव कुमार के साथ चाय की दुकान पर पहुंचा था। यहां चाय पीने के दौरान मोहल्ले में रहने वाले जम्बू और अरुण से किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बाद दोनों पक्ष चले गए। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे शुभम दोनों दोस्तों के साथ स्कूटर से घर लौट रहा था। इसी बीच धनवंतरी कॉलोनी के पास जम्बू और अरुण ने अपने दो अन्य नाबालिग साथियों के साथ उन्हें रोक लिया। कुछ देर पहले हुई बहसबाजी को लेकर वह तीनों के साथ गाली-गलौज करने लगे।

शुभम के पेट में घोंपा चाकू, इलाज के दौरान मौत

इस पर दोस्तों ने उन्हें गाली देने से मना किया तो चारों आरोपियों ने चाकुओं से तीनों पर हमला कर दिया। शुभम के पेट में चाकू लगने से उसकी आंतें बाहर निकल आई। जबकि, वैभव की पीठे और आदित्य के कमर में छुरी लगी। छुरी लगने से शुभम जमीन पर गिरा तो चारों आरोपी मौके से भाग निकले। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां तड़के करीब चार बजे शुभम की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी पुलिस की टीमें

पुलिस ने आदित्य कुमार की रिपोर्ट पर चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। घायल छात्र की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धारा बढ़ाई गई है। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य तीनों आरोपियों की तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। देर रात पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वह नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश सामने नहीं आई है। तात्कालिक विवाद के बाद हत्या की घटना हुई। छुरी मारने वाले जम्बू नामक आरोपी का आपराधिक रिकार्ड बताया गया है।

ये भी पढ़ें- भोपाल : हमीदिया अस्पताल से सेंट्रल जेल का कैदी हथकड़ी खोलकर फरार, हत्या के मामले में होनी है फांसी

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button