भोपालमध्य प्रदेश

शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं को 4 लाख रुपए तक आर्थिक सहायता देगी सरकार

मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में फैसला लिया गया है कि प्रदेश में घरेलू हिंसा की पीड़ित बालिका या महिला को मध्यप्रदेश सरकार आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए नई सहायता योजना लागू की जाएगी। घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए 40% क्षति पर 2 लाख रुपए और इससे अधिक होने पर 4 लाख रुपए तक सहायता दी जाएगी।

नई शराब दुकानें नहीं खुलेंगी

शिवराज कैबिनेट में यह निर्णय भी लिया है कि प्रदेश में शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी। वहीं बैठक में आबकारी विभाग ने उप दुकानें खोलने का प्रस्ताव दिया था, जिसे मुख्यमंत्री ने खारिज कर दिया।

बैठक में लिए गए अन्य फैसले!

  • चिकित्सा विशेषज्ञ के रिक्त पदों को भरने के लिए 25% पद अब सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाएंगे। शेष पदों पर क्रमोन्नति का लाभ दिया जाएगा।
  • “विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़” विभाग का नाम बदलकर “घुमन्तु और अर्द्धघुमन्तु जनजाति विभाग” करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दी।
  • ग्रामीण भू स्वामित्व जैसी योजना शहरी क्षेत्र में भी लागू होगी।
  • आयुष्मान योजना का लाभ भोपाल गैस पीड़ित परिवारों को भी मिलेगा।
  • लोक परिसंपत्तियों के समुचित सदुपयोग के लिए पृथक विभाग होगा।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button