
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में बिजासन माता मंदिर परिसर के पास मांसाहार के आयोजन को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बंगाली कारीगरों के एक समूह ने अपने अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मांसाहार परोसा, जिसके बाद हिंदू जागरण मंच ने इसका विरोध किया। विरोध के बाद आयोजनकर्ताओं ने मांसाहार को हटा दिया।
क्या है मामला
यह घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित बिजासन माता मंदिर पहाड़ी परिसर की है। यहाँ बंगाली कारीगरों की एक संस्था ने अपने नए अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में भोजन की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें करीब दो क्विंटल मांसाहार बनाया गया। जैसे ही हिंदू जागरण मंच को इसकी जानकारी मिली, उनके कार्यकर्ता मौके पर पहुँच गए और आयोजन स्थल पर मांसाहार परोसे जाने का विरोध किया।
हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने स्पष्ट किया कि उन्हें शपथ ग्रहण समारोह से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन मंदिर परिसर के पास मांसाहार बनाए जाने का वे विरोध कर रहे हैं। उनका कहना था कि धार्मिक स्थलों के पास इस प्रकार के आयोजन से धार्मिक भावनाएँ आहत होती हैं।
आयोजनकर्ताओं ने कहा- पुलिस से ली गई थी अनुमति
दूसरी ओर, आयोजन करने वाले समूह का कहना है कि उन्होंने पुलिस से विधिवत अनुमति ली थी और आयोजन के लिए सभी आवश्यक आवेदन दिए थे। विरोध के बाद उन्होंने तत्काल मांसाहार को हटा दिया ताकि किसी भी प्रकार का विवाद और अधिक न बढ़े।
इस मामले में पुलिस भी सक्रिय रही। आयोजन से पहले अनुमति दिए जाने की बात सामने आई है, लेकिन विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत की और स्थिति को नियंत्रित किया।
ये भी पढ़ें- लॉरेंस बिश्नोई ने फिर धारण किया ‘मौन व्रत’, इस बार कौन होगा निशाना ! सुरक्षा एजेंसियां एलर्ट
One Comment