
नई दिल्ली। हाशिम बाबा गैंग को ऑपरेट करने वाली लेडी डॉन और कुख्यात गैंगस्टार हाशिम बाबा की बेगम जोया खान को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे वेलकम इलाके से एक करोड़ रुपए की हेरोइन के साथ हिरासत में लिया है। फिलहाल उसे चार दिन के रिमांड पर रखा हुआ है। पुलिस को कई दिनों से उसकी तलाश थी।
काफी समय से पुलिस को थी तलाश
पुलिस को जोया की तलाश काफी समय से थी, लेकिन उसके खिलाफ सबूत नहीं होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई। स्पेशल सेल को बुधवार के दिन जानकारी मिली थी कि जोया खुद ही अपनी कार में ड्रग्स की सप्लाई करने जा रही है। इसके बाद स्पेशल सेल ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाकर उसे ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। स्पेशल सेल ने बताया कि जोया ने ये ड्रग्स मुजफ्फरनगर से मंगवाई थी, जिसे आगे सप्लाई करना था।
परिवार का रहा अपराधों से ताल्लुक
जोया के माता-पिता का भी आपराधिक कनेक्शन रहा है। उसकी मां साल 2024 में सेक्स रैकेट एक मामले में जेल गई थी। फिलहाल वो जमानत पर बाहर है। जोया के पिता ड्रग्स सप्लाई से जुड़े हुए हैं।
हाशिम बाबा से की तीसरी शादी
जोया के पति हाशिम बाबा जमुना पार का नामचीन बदमाश है। उस पर हत्या, लूट, वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं। जोया हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। जोया की भी हाशिम बाबा से दूसरी शादी है। जोया की पहले ही शादी हो चुकी थी, लेकिन साल 2014 में उसने तलाक लेकर साल 2017 में हाशिम बाबा से शादी कर ली थी। दोनों दिल्ली में पड़ोसी थे और वहीं से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। हाशिम के जेल जाने के बाद जोया ही उसके सारे धंधे देखती है।
नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया का नाम
जमुना पार में छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग, नासिर पहलवान गैंग की शुरुआत ड्रग्स सप्लाई से हुई थी, लेकिन 2007 से इन गैंगों के बीच लगातार हत्याकांड होते आ रहे हैं। इन अवैध वसूली का मोटा पैसा पहले हाशिम बाबा गैंग तक पहुंचता है, फिर जो जोया तक जाता है। वो जमुना पार में रहकर गैंग ऑपरेट करती है। हाशिम बाबा की दहशत का फायदा उठाकर वो सारे गैरकानूनी कामों को अंजाम देती है। स्पेशल सेल को शक है कि नादिर शाह हत्याकांड में भी जोया ने ही शूटर्स को छिपने की जगह दी थी। जोया हाशिम बाबा से मिलने अक्सर जेल में जाती रहती है।