जबलपुरमध्य प्रदेश

रीवा : छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर बस पलटी, 12 लोग घायल

मध्यप्रदेश के रीवा जिले में सोमवार दोपहर सड़क हादसा हो गया। गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर बस पलट गई। इस हादसे में 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। तीन लोगों को गंभीर हालत में रीवा संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।

ये भी पढ़ें- उमरिया में बारातियों से भरा पिकअप वाहन पलटा, 6 लोग घायल

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, सीधी से रीवा की ओर आ रही बस अचानक छुहिया घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रही कि बस खाई में नहीं गिरी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

ये भी पढ़ें- इंदौर : सड़क हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, भाई जिंदा जला

संबंधित खबरें...

Back to top button