शहर में देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर लूट की कोशिश करने वाले दो बदमाशों को मुरार पुलिस ने पकड़ लिया है। बता दें कि बदमाशों ने एटीएम को काफी हद तक तोड़ दिया था। पुलिस के समय से पहुंचने पर बदमाशों के मंसूबे पूरे नहीं हो पाए। फिलहाल पकड़े गए दोनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा
जानकारी के अनुसार, पुलिस ने गलियों में भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी कर दबोच लिया। वहीं बदमाशों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। बता दें कि बदमाशों अपने बयानों से पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। कभी कहते हैं कुछ नहीं किया और कभी कहते हैं कि पहली बार ये वारदात की। जिस तरह से बदमाशों ने ATM को तोड़ा है उससे साफ है कि वे लूट करने के इरादे से ही आए थे।
कई वारदातों का हो सकता है खुलासा
पुलिस के मुताबिक ATM तोड़कर लूट की कोशिश करते दोनों बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही कुछ और वारदातों का खुलासा हो सकता है।