इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर से निकली स्वच्छता की गंगा अब कुंभ को करेगी स्वच्छ

मध्यप्रदेश का स्वच्छता मॉडल प्रयागराज पहुंचा

शैलेन्द्र वर्मा-इंदौर। इंदौर से निकली स्वच्छता की गंगा अब प्रयागराज तक पहुंच गई है, दरअसल जनवरी में यहां महाकुंभ होने जा रहा है और इसके पहले यहां घाट व शहर को स्वच्छ करने की कवायद शुरू हो गई है। प्रयागराज को स्वच्छ बनाने का यह बीड़ा इंदौर की 120 लोगों की टीम ने उठाया है जो स्वच्छता की ट्रेनिंग देने प्रयागराज पहुंचे हैं। बता दें कि यूपी सरकार व प्रयागराज नगर निगम इंदौर के स्वच्छता मॉडल पर गंगा और शहर की सफाई चाहते हैं।

हमने इंदौर के स्वच्छता मॉडल को अपनाया है। महाकुंभ को प्लास्टिक फ्री करने का प्रयास है। दुकानदारों को जागरूक कर रहे हैं, कुंभ के दौरान गीले-सूखे कचरे की मात्रा बढ़ेगी, हमने वेस्ट एनर्जी प्लांट, सेग्रिग्रेशन प्रोसेसिंग प्लांट की क्षमता बढ़ाई है। श्रद्धलुओं को इस पर्व में स्वच्छ माहौल देने के लिए काम कर रहें है। – दीपेंद्र यादव, अपर नगर आयुक्त, प्रयागराज

यह गर्व की बात है कि प्रयागराज महाकुंभ में इंदौर के स्वच्छता मॉडल को अपनाया है। कई शहरों से नगरीय निकाय यहां कचरा प्रबंधन सीखने आ रहे हैं। – शिवम वर्मा, निगमायुक्त इंदौर

संबंधित खबरें...

Back to top button