
उत्तर प्रदेश में विधान परिषद (MLC) चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी में टिकट पर मंथन चल रहा है। इस संबंध में बीजेपी ने MLC चुनाव को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में हारने वाले नेताओं को टिकट नहीं दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें – Assembly Election Results : पांचों राज्यों में कौन-कौन से दिग्गज हारे, किसे मिली जीत; एक क्लिक में जानें
9 अप्रैल को होगा चुनाव
MLC चुनाव के लिए 36 सीटों पर 9 अप्रैल को चुनाव होने हैं। इसके लिए 15 से 19 मार्च तक नामांकन होगा। इसके नतीजे 12 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें – By-Election 2022 : आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा होंगे TMC उम्मीदवार, बालीगंज से बाबुल सुप्रियो को टिकट
लखनऊ में बीजेपी की बड़ी बैठक
नामांकन शुरू होने के पहले लखनऊ में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होनी है। इस बैठक में यूपी के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केशव प्रसाद मौर्या, दिनेश शर्मा, राधा मोहन सिंह, स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी के प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी की ओर से मंगलवार तक MLC चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी।
ये भी पढ़ें – कॉमेडियन से कैसे King बने भगवंत मान… ऐसे बदली किस्मत, कभी कॉमेडी शो में सिद्धू के सामने करते थे परफॉर्म