अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

फ्रांस दौरे में एआई समिट की सह-अध्यक्षता के बाद अमेरिका रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मैक्रों खुद एयरपोर्ट पर सी ऑफ करने पहुंचे

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस की अपनी दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों उन्हें विदा करने के लिए विशेष रूप से उपस्थित रहे। अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय बैठक करेंगे।

फ्रांस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की और फ्रांस के साथ रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण चर्चाएं कीं। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया को पीएम मोदी की यात्रा के दौरान हुई चर्चाओं और सहयोग समझौतों की जानकारी दी।

पीएम मोदी ने की समिट की सह-अध्यक्षता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पेरिस में आयोजित एआई एक्शन समिट की संयुक्त अध्यक्षता की। इस समिट में दोनों देशों ने वैश्विक एआई नीति को सार्वजनिक हित में विकसित करने और इसके सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय लाभ सुनिश्चित करने पर चर्चा की।

इसके अलावा, मोदी और मैक्रों ने भारत-फ्रांस सीईओ फोरम में भी भाग लिया, जहां व्यापार और निवेश सहयोग को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया। इस दौरान कई शीर्ष उद्योगपतियों और निवेशकों ने भारत और फ्रांस के बीच आर्थिक साझेदारी को और गहरा करने पर चर्चा की।

राष्ट्रपति विमान में हुई ऐतिहासिक द्विपक्षीय चर्चा

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जानकारी दी कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने पेरिस से मारसेई तक की यात्रा फ्रांस के राष्ट्रपति विमान में की, जहां उन्होंने यूरोप, पश्चिम एशिया और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में हाल की भू-राजनीतिक घटनाओं पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

मिस्री ने इस यात्रा को राष्ट्रपति मैक्रों द्वारा असाधारण भाव अभिव्यक्ति बताया और कहा कि यह दोनों नेताओं के बीच गहरे व्यक्तिगत विश्वास और आपसी सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के दौरान रक्षा, अंतरिक्ष, असैन्य परमाणु सहयोग, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों पर भी व्यापक चर्चा हुई।

भारत-फ्रांस सहयोग, नई ऊंचाइयों पर रणनीतिक साझेदारी

भारत और फ्रांस के बीच संबंधों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहभागिता को मजबूत करने और व्यापार एवं निवेश संबंधों को बढ़ाने का संकल्प लिया। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर ठोस कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जताई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वैश्विक एआई क्षेत्र सार्वजनिक हित में लाभकारी साबित हो।

अब अमेरिका में ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक

फ्रांस की सफल यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। यह बैठक भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- इजराइली पीएम नेतन्याहू की चेतावनी, शनिवार तक बंधकों की रिहाई नहीं हुई तो सीजफायर खत्म, ट्रंप ने भी हमास को दी धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button