
कोलकाता रेप मर्डर केस में सियालदह कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी। आरजीकर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर का 8-9 अगस्त की दरमियानी रात रेप और मर्डर किया गया था। सीबीआई ने मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ फांसी की मांग की है। आज ट्रायल कोर्ट 162 दिन बाद दोपहर करीब 2.30 बजे अपना फैसला सुनाएगी।
घटना से देशभर में फैला गुस्सा
पिछले साल 9 अगस्त की सुबह आरजीकर मेडिकल की आन ड्यूटी पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में सेमिनार हॉल से बरामद किया था। पुलिस ने सीसीटीवी को सबूत मानते हुए संजय रॉय को 10 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसके बाद, 13 अगस्त को कोलकाता यह मामला सीबीआई को सौंपा गया। 120 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और फिर 66 दिनों तक केस में कैमरा ट्रायल चला।
सीबीआई ने संजय रॉय को डीएनए सैंपल, लार के नमूने, ब्लूटूथ डिवाइस और घटना स्थल पर मिले बालों के गुच्छे संजय रॉय के ही पाए गए, जिससे उसे मुख्य आरोपी बनाया गया। इसके बाद, घटना से पूरे देश में आक्रोश फैल गया। जगह-जगह मोमबत्ती जला कर रैलियां निकाली गई। डॉक्टरों ने भी इंसाफ के लिए प्रदर्शन किया था और काम करने से बहिष्कार कर दिया।
आज इसके फैसले का दिन है। सियालदह अदालत के जिला और सत्र न्यायधीश अनिर्बान दास की बेंच यह फैसला सुनाएगी।
डॉक्टर का गैंगरेप नहीं हुआ- सीबीआई
सीबीआई ने मामले की जांच करके कलकत्ता हाईकोर्ट में चार्जसीट दायर कर जानकारी दी थी कि डॉक्टर का गैंग रेप नहीं हुआ, बल्कि सिविक वॉलेंटियर संजय रॉय एक मात्र आरोपी है। आरोपी के पांव पर पांच घाव भी मिले थे, जो मृतक डॉक्टर ने बचने के प्रयास में किए थे।
पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि आरोपियों को बचाने का हो रहा प्रयास
पीड़िता के पिता ने कहा कि हमारे वकील और सीबीआई हमें कोर्ट नहीं जाने दे रहे। इसमें कोई और जरुर शामिल है। मुझे अभी की कोर्ट कार्रवाई के बारे में कुछ पता नहीं है। सीबीआई ने हमें कभी जांच के लिए नहीं बुलाया। बस एक-दो बार घर आए और जांच के बारे में पूछने पर कहते थे कि जांच चल रही है।
वहीं, पीड़िता की मां का कहना है कि संजय रॉय दोषी है उसके खिलाफ फैसला होगा। लेकिन अन्य अपराधी अभी भी नहीं पकड़े गए हैं। मैंने उन्हें घुमते हुए देखा है। सारे सबूत तो मिट गए या खो गए। पीड़िता की मां का कहना है, इसमें और कोई भी शामिल है उसे बचाने की कोशिश की जा रही है।
ये भी पढ़ें- सीतापुर : कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर यौन शोषण का आरोप, पीड़िता ने कहा- चार साल तक शादी के झांसे में रखा
One Comment