
हरियाणा के पानीपत के पास इसराना में शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। रोहतक नेशनल हाईवे पर इसराना स्थित नई अनाजमंडी के पास कट पर एक कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 3 लोग जिंदा जलकर मर गए। कंकालनुमा शवों का पोस्टमार्टम कराकर विसरा और DNA सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के मुताबिक, हादसा मोड़ काट रहे ट्रक में पीछे से टक्कर लगने से हुआ। टक्कर लगते ही उसमें अचानक आग लग गई। सोनीपत नंबर HR10-AC5675 की कार सीएनजी चलित थी। आग लगने से कार लॉक हो गई और कार में सवार चारों लोग जिंदा जल गए। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिसने आग पर काबू पाया। पुलिस ने तीन शव मिलने की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। गाड़ी सोनीपत के अजय पुत्र सतपाल के नाम से रजिस्टर्ड है।

किसकी लापरवाही की वजह से हुआ हादसा?
कार पानीपत से गोहाना जा रही थी। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि अनाज मंडी के सामने स्थानीय लोगों ने एक अवैध कट खोला हुआ है। यह कट नैशनल हाईवे पर ही है। गोहाना की ओर से एक ट्रक इसराना होते हुए पानीपत की ओर आ रहा था। कट हाईवे पर बने एलिवेटिड हाईवे से नीचे की ओर उतर रहा है। अनाज मंडी के सामने इसी कट से ट्रक चालक लापरवाही से ट्रक को मोड़ रहा था। उसी दौरान पानीपत की ओर से कार आ रही थी, अचानक ट्रक को सामने देख कार चालक नियंत्रण खो बैठा।
ट्रक के साइड में लटकी स्टेपनी से कार टकरा गई और हादसा हो गया। प्राथमिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। आरोपी चालक हादसे के बाद मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। ट्रक इसराना अनाज मंडी से गेहूं की बोरियां लेने आया था।
ये भी पढ़ें- भीषण गर्मी में रुलाएगी बिजली : केंद्र ने मानी कोयले की कमी की बात, इन राज्यों में हो सकता है पावर कट!