अंतर्राष्ट्रीय

न्यूजीलैंड की PM जेसिंडा अर्डर्न ने कैंसिल की अपनी शादी, बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते लिया फैसला

देशभर में कोरोना वायरस और नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसको देखते हुए न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वो आगे कब शादी करेंगी?

‘महामारी का वक्त मुश्किल’

प्रधानमंत्री जेसिंडा ने रविवार को कहा कि महामारी की वजह से देश के लोग मुश्किल का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पाबंदियों और सख्ती के लिए माफी। मैं आप लोगों के साथ हूं और अपनी शादी भी कैंसिल कर रही हूं।

पिछले साल भी कैंसिल की थी शादी!

जानकारी के मुताबिक, पीएम जेसिंडा अपने टीवी होस्ट मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड से पिछले साल भी शादी करने वाली थीं, लेकिन कोविड के चलते तब भी उन्हें इसे कैंसल करना पड़ा था।

‘मैं दूसरों से अलग नहीं हूं’

शादी कैंसिल करने पर प्रधानमंत्री जेसिंडा ने कहा कि मैं दूसरों से अलग नहीं हूं। न्यूजीलैंड में ऐसे हजारों लोग रहते हैं जिनकी जिंदगी पर महामारी ने बहुत बुरा प्रभाव डाला है। इसमें सबसे बुरी बात ये है कि जिन लोगों को हम प्यार करते हैं उनके बीमार होने पर हम उनके साथ नहीं रह पाते हैं।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button