मध्य प्रदेश

Rewa लोकायुक्त कार्रवाई : घूस लेते पकड़ाए गोविंदगढ़ TI और SI, निलंबित

रीवा लोकायुक्त की टीम ने घूसखोर पुलिस अधिकारियों को पकड़कर बेनकाब किया है। बता दें कि गोविंदगढ़ थाने के टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। ये कार्रवाई बुधवार सुबह गोविंदगढ़ के विश्रामगृह में दबिश देकर की गई।

गोली चालन के एवज में मांगी थी घूस

जानकारी के अनुसार, गोविंदगढ़ क्षेत्र के खंडों में हाल ही में गोली चालन की घटना हुई थी। इस मामले में आरोपियों को बचाने के एवज में गोविंदगढ़ थाने के टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार ने 13 हजार की रिश्वत मांगी थी। पुलिस अधिकारियों द्वारा मांगी गई रिश्वत की जानकारी रीवा लोकायुक्त को मिली थी। जिस पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते हुए बुधवार की सुबह टीआई एसएस बघेल और एसआई परिहार को रंगे हाथों पकड़ा है।

एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने गोविंदगढ़ टीआई एस.एस. बघेल और एसआई परिहार को निलंबित कर दिया है।

मध्यप्रदेश से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button