
दिवाली के त्योहारी सीजन में आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। देशभर में फेमस डेयरी अमूल ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है। नई कीमतें आज से लागू हो गईं हैं। इस त्योहारी सीजन में अमूल दूध के दाम बढ़ाने के बाद दूसरी कंपनियां भी दूध के दाम बढ़ा सकती हैं।
क्या हैं नए रेट
अमूल ने शनिवार को दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। फुल क्रीम दूध की कीमत 61 रुपए प्रति लीटर से बढ़कर अब 63 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
नई दर के अनुसार, अब अमूल शक्ति दूध 50 रुपए प्रति लीटर और अमूल ताजा 56 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
अगस्त में भी बढ़ाए गए थे दाम
अमूल के दूध में यह बढ़ोतरी अचानक हुई है। अमूल कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसका पता तब चला, जब आज सुबह लोगों को बढ़ी हुई कीमतों पर दूध मिला। इससे पहले अमूल ने 17 अगस्त को दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए थे। अमूल ने तब बढ़ती लागत का हवाला दिया था। वहीं 28 फरवरी को भी कंपनी ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाया था।
ये भी पढ़ें- Milk Price Hike : अमूल और मदर डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम, जानें कब से लागू होंगे नए रेट्स
रिकॉर्ड स्तर महंगाई दर
महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है। सिंतबर के महीने में खुदरा महंगाई दर 7.41 फीसदी रही थी। अगस्त में ये 7 फीसदी रही थी। अगर सिर्फ खाद्य पदार्थों की महंगाई दर देखी जाए तो सितंबर 2022 में फूड प्राइस इंडेक्स यानी कि खाद्य मुद्रास्फीति दर 8.60 फीसदी रही है। वहीं, अगस्त 2022 में ये 7.62 फीसदी और पिछले साल सितंबर में 0.68 फीसदी थी।
ये भी पढ़ें- WPI Inflation: सितंबर में महंगाई से मामूली राहत, थोक महंगाई दर 12.41 फीसदी से घटकर 10.70 पर आई
महंगा हो रहा चारा
शुक्रवार को जारी हुए थोक महंगाई के आंकड़ों से यह पता चलता है कि, चारे की महंगाई दर 25 फीसदी से ऊपर बनी हुई है। चारा महंगा होने से दूध उत्पादन की लागत बढ़ रही है और पशुपालकों का मुनाफा घट रहा है।