
स्पोर्टस डेस्क। इस साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो एक गरीब महिला की मदद करते दिखाई दे रहे हैं। मुंबई की सड़कों पर श्रेयस अक्सर फैंस के साथ फोटो क्लिक कराते या ऑटोग्राफ देते हुए नजर आते हैं। ऐसे ही एक वीडियो में वे एक गरीब महिला को पैसे देते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो पर फैंस के रिएक्शन भी आ रहे हैं।
महिला ने कहा- आप बड़े आदमी है साहब
दरअसल, श्रेयस अय्यर जब एक सैलून से निकल रहे थे तब फैंस और पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। वो अपने एक फैन के बल्ले पर तो वहीं दूसरे की टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ दे रहे थे। इसी बीच एक गरीब महिला (जो फुटपाथ पर कुछ सामान बेच रही था) लगातार श्रेयस को पुकार रही थी। उसने श्रेयस से पैसे मांगते हुए कहा कि आप एक बड़े आदमी हैं।
इसके बाद श्रेयस गाड़ी में बैठते हैं और ड्राइवर से पैसे मांगकर महिला को देते हैं। पैसे मिलने के बाद महिला ने श्रेयस से हाथ भी मिलाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम में बनाना चाहते हैं जगह
भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की नजर एक बार फिर से टेस्ट टीम में जगह बनाने पर है। चोटिल होने के बाद खराब फॉर्म की वजह से चयनकर्ताओं ने उनको बाहर कर दिया था। हालांकि, श्रेयस अय्यर ने इंडियन प्रीमियर लीग में जोरदार वापसी की। हाल ही में श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा रहे श्रेयस अय्यर का वनडे सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा। आगे वो दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे।