राष्ट्रीय

गुजरात के भरूच में बड़ा हादसा: केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूरों की मौत

गुजरात के भरूच की एक केमिकल कंपनी में विस्फोट हो गया है। इसमें कंपनी के 6 कर्मचारियों की मौत हो गई है। घटना अहमदाबाद से करीब 235 किमी दूर दहेज इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह करीब तीन बजे हुई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक धमाका भरूच के दहेज की ओम ऑर्गेनिक केमिकल कंपनी में हुआ। भरूच SP लीना पाटिल के मुताबिक, मजदूर एक रिएक्टर के पास काम कर रहे थे, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। रिएक्टर में विस्फोट से कारखाने में आग लग गई। इससे सभी की मौत हो गई।

पहले भी होते रहे हैं हादसे

यह पहली बार नहीं है जब भरूच की केमिकल कंपनी में हादसा हुआ है। इससे पहले भी यहां कंपनियों में ब्लास्ट के मामले सामने आते रहे हैं। इससे पहले 23 फरवरी 2021 को जीआईडीसी की केमिकल कंपनी यूपीएल-5 के प्लांट में धमाके के साथ आग लग गई थी। आग की चपेट में आने से 24 लोग घायल हो गए थे।

दिसंबर 2021 में भी हुआ था धमाका

इससे पहले गुजरात के पंचमहल जिले में दिसंबर 2021 को एक केमिकल फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ था। इस हादसे में 5 मजदूरों की जना गई थी जबकि 22 घायल हुए थे। धमाका एमपीपी प्लांट-2 के रिएक्टर में हुआ था।

ये भी पढ़ें- चोरी का नया नमूना: बिहार में 60 फीट लंबा… 12 फीट चौड़ा और 500 टन का पुल दिनदहाड़े चोरी, जानें क्या है पूरा मामला

संबंधित खबरें...

Back to top button