भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- कांग्रेस को समाप्त करने की इच्छा अब राहुल गांधी पूरा करेंगे

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कांग्रेस वर्किग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को समाप्त करने की महात्मा गांधी जी की इच्छा अब राहुल गांधी जी ही पूरी करेंगे। कांग्रेस के नेता भी ऐसा ही चाहते हैं।

MP के पुलिसकर्मियों को मिलेगी छुट्टी

गृह मंत्री ने कहा कि परिवार सहित ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के लिए पुलिसकर्मियों को अवकाश दिया जाएगा। इस संबंध में गृह मंत्री ने डीजीपी सुधीर सक्सेना को निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें : शराब दुकान में तोड़फोड़ मामला : उमा भारती ने CM शिवराज को लिखी चिट्ठी, पढ़िए

आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट जारी

भोपाल में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। नरोत्तम मिश्रा ने आतंकियों के JMB से जुड़े होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सभी थानों को इस तरह के संदिग्धों की पहचान और पूछताछ करने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : CM शिवराज का बड़ा एलान : कोविड काल के बिजली बिल माफ करेगी सरकार

संबंधित खबरें...

Back to top button