भोपाल। भोपाल सीबीआई द्वारा एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरμतार भोपाल एम्स के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) धीरेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया। सीबीआई टीम की जांच में पता चला है कि धीरेंद्र की पत्नी-बेटे के बैंक खातों में 1 करोड़ 10 लाख रुपए जमा पाए
गए। ग्वालियर स्थित घर से सीबीआई ने 450 ग्राम सोने के सिक्के/जेवर भी बरामद किए हैं। रविवार को उसे सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 1 अक्टूबर तक के लिए रिमांड पर भेज दिया गया है।
डिप्टी डायरेक्टर ने भोपाल एम्स परिसर में प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र के संचालक से 40 लाख रुपए का बिल क्लियर करने के एवज में 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाकर दबोच लिया।
दो बैंक लॉकरों की जांच अभी बाकी
सीबीआई को उसके घर पर छानबीन में आय से अधिक संपत्ति का ब्यौरा मिला है। धीरेंद्र के स्वयं, पत्नी और बेटे के बैंक खातों में कुल 1.10 करोड़ रुपए जमा पाए गए हैं। दो बैंक लॉकर खुलना अभी बाकी है। उसके फ्लैट और अन्य संपत्ति का मूल्यांकन होना है। शनिवार को 7 लाख कैश, दो फ्लैट और म्युचुअल फंड में 80 लाख के निवेश संबंधी साक्ष्य बरामद हुए थे।
एम्स प्रबंधन से मांगा वेतन का ब्योरा
मामले की जांच कर ही सीबीआई ने एम्स प्रबंधन से निलंबित डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र को अब तक मिले वेतन का ब्योरा तलब किया है। धीरेंद्र को जिस स्थान पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया वहां के सीसीटीवी फुटेज भी मिल गए हैं। इसमें वह रिश्वत लेते हुए दिख रहा है।