जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कमलनाथ के गढ़ से गृह मंत्री करेंगे चुनावी शंखनाद, छिंदवाड़ा में आदिवासी धर्मगुरुओं के साथ भोजन करेंगे अमित शाह

भोपाल /छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं कमलनाथ का गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में बीजेपी के बड़े नेताओं का आना-जाना लगातार जारी है। इसी बीच अब है बीजेपी के कद्दावर नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च को कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा से चुनावी शंखनाद करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले अमित शाह जिले के पवित्र धार्मिक स्थान आंचलकुंड धाम में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।

आदिवासियों को ऐसे लुभाएंगे शाह

प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व कांग्रेस के इस मजबूत क्षेत्र में श्री शाह के दौरे को लेकर भाजपा कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही। शाह यहां जिला भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और राज्य भाजपा इकाई द्वारा आयोजित एक मेगा रैली में भी भाग लेंगे। वे इस आदिवासी बहुल क्षेत्र में आदिवासी समाज के धर्मगुरुओं के आश्रम में उनके दर्शन करने के बाद वहीं भोजन भी करेंगे।

कमलनाथ के किले को ढहाने की तैयारी

इस बार शाह के दौरे को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, क्योंकि भाजपा का फोकस कमलनाथ के गढ़ में परचम लहराने का है। लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए तरह-तरह की रणनीति बनाई जा रही है।

छिंदवाड़ा जिले पर कांग्रेस का कब्जा

छिंदवाड़ा जिले में सात विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से छिंदवाड़ा से कमलनाथ स्वयं विधायक हैं। यहां की जुन्नारदेव, अमरवाड़ा, चौरई, सौंसर, परासिया और पांर्ढुना भी वर्तमान में कांग्रेस के ही कब्जे में है। आदिवासी बहुल इस क्षेत्र की तीन विधानसभा सीटें अनुसूचित जनजाति और एक सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। वहीं छिंदवाड़ा संसदीय सीट से कमलनाथ के पुत्र नकुल नाथ सांसद हैं।

छिंदवाड़ा से 9 बार सांसद रह चुके कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं। वे यहां से पहली बार 1980 में सांसद चुने गए थे। वे वर्तमान में यहां से विधायक और उनके पुत्र नकुल नाथ सांसद है। छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश की एकमात्र वह सीट है, जो 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खाते में गई थी। कमलनाथ एकमात्र 1997 के उपचुनाव में यहां से हारे हैं। उस समय उन्हें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा ने चुनाव में शिकस्त दी थी।

बीजेपी का आदिवासियों पर फोकस

दरअसल, तमाम कोशिशों के बावजूद छिंदवाड़ा में भाजपा सफल नहीं हो पा रही है। ऐसे में उस इलाके के आदिवासियों को साधने की कवायाद शुरू कर दी है। 2023 विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी आदिवासियों को लुभाने में जुटी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सतना के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं। पिछले माह सतना में वे शबरी कोल जनजाति के महाकुंभ में शामिल हुए थे।

ऐसा रहेगा शाह का कार्यक्रम

  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 25 मार्च शनिवार दोपहर 2.10 बजे जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे। वे आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे।
  • इसके बाद दोपहर 2.40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे एस.ए.एफ. ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे।
  • दोपहर 3.10 बजे से पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे।
  • शाम 4.15 बजे पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे लाल बाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और वहां बैठक लेने के बाद शाम 5.15 बजे एस.ए.एफ. ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगे।
  • शाम 5.30 बजे हेलीपैड एस.ए.एफ.ग्राउंड से नागपुर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये भी पढ़ें: MP News : कमलनाथ के गढ़ को भेदने 19 मार्च आएंगे अमित शाह; केंद्रीय गृह मंत्री का एक महीने के अंदर दूसरा दौरा

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button