
स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 17वें सीजन खेल रही दिल्ली कैपिटल्स टीम को तगड़ा झटका है। टीम के कप्तान ऋषभ पंत को सस्पेंड कर दिया गया है। इस तरह वह अगले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। ऋषभ पंत को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के स्लो ओवर-रेट अपराध के कारण एक मैच के लिए बैन किया गया है। वहीं पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी
दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करने के लिए एक मैच के लिए बैन किया गया है। दरअसल, पंत की टीम ने 07 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम आईपीएल 2024 के मैच 56 के दौरान ओवर टाइम से पूरे नहीं किए थे। स्लो ओवर रेट के तहत गेंदबाजी की थी।
टीम का सीजन का तीसरा अपराध था
दरअसल, पंत ने यह न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी टीम का सीजन का तीसरा अपराध था। इसलिए ऋषभ पंत पर 30 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया। वहीं इस मैच में दिल्ली टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल बाकी खिलाड़ियों के अलावा इम्पैक्ट प्लेयर सहित सभी को 12 लाख रुपए या उनकी फीस का 50 फीसदी जिसमें जो भी कम हो जुर्माना लगाया गया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने मैच रेफरी के इस फैसले को चुनौती भी दी थी, लेकिन BCCI द्वारा इसकी पूरी पड़ताल किए जानें के बाद रेफरी के फैसले को सही माना गया।
बता दें कि 7 मई को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबला खेला था, जिसमें उन्होंने रोमांचक जीत हासिल की थी।
IPL में स्लोओवर रेट परऐसे लगता है जुर्माना
IPL की स्लो ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यदि किसी टीम के कप्तान से पहला अपराध होता है तो उस पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। अगर किसी आईपीएल सीजन में दूसरी बार उस कप्तान से स्लो ओवर रेट का अपराध होता है, तो 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया जाता है। यदि तीसरी बार गलती हुई, तो कप्तानों पर एक मैच का बैन लगाया जाता है।
ये भी पढ़ें- चेन्नई को 35 रन से हराकर गुजरात ने प्लेऑफ की उम्मीदों का जीवंत रखा