
पीएम नरेंद्र मोदी ने थॉमस कप में जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों और उबर कप में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान सभी खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री के साथ अपने अनुभव साझा किए। भारतीय टीम ने थॉमस कप के फाइनल में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया को हराकर पहली बार यह खिताब अपने नाम किया था। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की और बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने देश की शान बढ़ाई है।
पीएम मोदी: दबाव से निकलकर रचा इतिहास
पीएम मोदी ने कहा कि, एक समय था जब हमारी टीम थॉमस खिताब जीतने की लिस्ट में काफी पीछे हुआ करती थी। इस भारतीय टीम ने यह जज्बा जगाया है कि मेहनत की जाए, तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है। मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने चिराग, लक्ष्य सेन और एचएस प्रणॉय से भी बात की। पीएम मोदी ने कहा कि दबाव होना ठीक है, लेकिन उसमें दबना गलत है। आपने दबाव से निकलकर इतिहास रचा है।
थॉमस कप में भारत ने रचा इतिहास
2022 में भारत ने 73 साल के थॉमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खिताब जीता। फाइनल में टीम इंडिया ने 14 बार की चैंपियन इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हराया। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में तभी इतिहास रच दिया था, जब टीम ने क्वार्टरफाइनल में मलेशिया को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
ये भी पढ़ें- Thomas Cup Badminton : बैडमिंटन में भारत ने रचा इतिहास, पहली बार जीता थॉमस कप, PM मोदी ने बधाई
इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 43 साल में पहली बार भारत पहुंचा था। इससे पहले टीम 1952, 1955 और 1979 में सेमीफाइनल में पहुंची थी। थॉमस कप को पुरुषों का विश्व टीम चैम्पियनशिप भी कहा जाता है, ऐसे में यह जीत 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत जैसी है।