
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मई में 2000 रुपए के नोट बंद करने की घोषणा की थी। जिसके बाद से बैंकों में लगातार नोट जमा हो रहे हैं। वहीं आरबीआई ने इस संबंध में अपडेट देते हुए कहा कि अब तक 93 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। अगर आपने अभी तक 2000 का नोट बैंक में जमा नहीं करवाया है तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि, 2000 रुपए का नोट जमा कराने की आखिरी तारीख 30 सितंबर है। साथ हिी इस महीन 16 दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे।
इतने नोट बैंकों में आ गए वापस
RBI ने बताया कि बैंकों से मिले आंकड़ों से पता चलता है कि 31 अगस्त तक बैंकों में 2 हजार रुपए के नोटों का जमा कुल मूल्य 3.32 लाख करोड़ रुपए था। इसका मतलब है कि 31 अगस्त को 2000 रुपए के 0.24 लाख करोड़ रुपये के नोट ही चलन में थे। 2 हजार के करीब 87 प्रतिशत नोट बैंकों में जमा कराए गए जबकि 13 प्रतिशत नोटों को अन्य मूल्य वर्ग के नोटों से बदला गया।
आपके पास हैं सिर्फ इतना टाइम
बता दें कि 2000 का नोट बदलवाने के लिए कुछ दिनों का समय ही बचा है। आरबीआई के तहत अब 30 सितंबर 2023 तक नोट बदले जा सकेंगे। हालांकि, यह कहना मुश्किल है कि आरबीआई इस तारीख को आगे बढ़ाएगा या नहीं। सितंबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। जिसकी वजह से 16 दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। अगर दूसरे और चौथे शनिवार को मिला लिया जाए तो 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इतना ही नहीं G20 सम्मेलन के चलते भी 8 सितंबर स लेकर 10 सितंबर तक दिल्ली के बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपके पास 2000 रुपए का नोट है तो जल्दी से जल्दी इसे जमा कर दें।
मार्केट कम नजर आ रहे थे नोट
रिजर्व बैंक ने 2016 में हुई नोटबंदी के बाद 2 हजार रुपए के नोट को जारी किया था। पिछले कुछ महीने से मार्केट में 2000 रुपए के नोट कम नजर आ रहे थे रिजर्व बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20, वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 में 2000 रुपए के एक भी नोट नहीं छापे गए हैं। इस वजह से बाजार में 2000 रुपए के नोटों का सर्कुलेशन कम हुआ है। वहीं लोगों का कहना था कि एटीएम से भी 2000 रुपए नोट नहीं निकल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: RBI का बड़ा फैसला : 2 हजार के नोट सर्कुलेशन से बाहर होंगे, 30 सितंबर 2023 तक बैंक से बदलवा सकेंगे
ये भी पढ़ें- अगर आपके पास हैं 2000 रुपए के नोट? तो घबराएं नहीं, जानिए आपको अब क्या करना है?