भोपालमध्य प्रदेश

MP में एक बार फिर लापरवाही पर बड़ा एक्शन! पटवारी समेत 9 निलंबित, 27 कर्मचारियों को नोटिस

मध्यप्रदेश में एक बार फिर लापरवाही पर बड़ा एक्शन लिया गया है। बड़वानी के जिला पंचायत CEO अनिल डामोर ने जनपद पंचायत सेंधवा के कार्यों में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत गेरूघाटी के पंचायत सचिव जगदीश सोलंकी, ग्राम पंचायत उमर्टी के सचिव विजय आर्य, ग्राम पंचायत झापड़ीपाडला के सचिव हीरालाल पाटिल को निलंबित कर दिया है।

इसके साथ ही CEO ने बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को ग्राम गेरूघाटी के रोजगार सहायक राधासिंग कन्नौजे, झापड़ीमली के रोजगार सहायक कुंवरसिंह तरोले, डोकल्यापानी के रोजगार सहायक पंडित किराड़े, मोहनपडा़वा के रोजगार सहायक पप्पू खरते, कुण्डिया के रोजगार सहायक कमलसिंग सोलंकी की सेवा समाप्त करने के लिए प्रस्ताव भी भेजा है।

इन जिलों में भी कार्रवाई

  • ग्वालियर में सफाई कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर निगम के अपर आयुक्त अतेंद्र सिंह गुर्जर ने वार्ड क्रमांक 10 के WHO महेश पथरोड को निलंबित कर दिया है। वहीं, वार्ड क्रमांक 33 और वार्ड क्रमांक 1 के WHO को शोकाज नोटिस जारी किया है। निरीक्षण के दौरान कचरा वाहन के ड्राइवर और हेल्पर द्वारा घरों से गीला-सूखा कचरा अलग-अलग नहीं लेने पर इको ग्रीन कंपनी के इन कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए गए हैं।
  • भिंड कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद शुभम शर्मा के प्रतिवेदन पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालनपुर में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य फोदल सिंह कुशवाह के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आगामी 24 घंटे में कलेक्टर कक्ष में मौजूद होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, CMHO डॉ. यूपीएस कुशवाह ने स्थानीय उप स्वास्थ्य केंद्र (डिलीवरी पाइंट) में औचक निरीक्षण के दौरान काम में लापरवाही बरतने पर संविदा ANM आभा भदौरिया और पूजा यादव को नोटिस जारी किए हैं। इस दौरान ANM पूजा तो उपस्थित मिली लेकिन आभा नाइट ड्यूटी कर बच्चों की पुस्तकें लेने गई थीं।

ये भी पढ़ें- MP में लापरवाही पर बड़ी कार्रवाई, 27 कर्मचारियों को नोटिस; वार्ड प्रभारी समेत 5 निलंबित

  • सीहोर में मध्य क्षेत्र मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी में फोटो मीटर रीडिंग कार्य सत्यापन में लापरवाही पर 3 जूनियर इंजीनियरों श्यामपुर क्षेत्र के खजूरी कलां डीसी पर पदस्थ जेई विवेक यादव, ग्राम दीवडिया डीसी के जेई मनीष मद्राज और मेहतवाड़ा डीसी पर पदस्थ कनिष्ठ अभियंता सुदीप बड़ोले को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही 6 को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
  • शिवपुरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक विद्यालय राम खेड़ी के बंद मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खनियाधाना रखा गया है। इसके साथ ही पिछोर तहसील के ग्राम हिनौतिया दाखिली के पटवारी ने भू-लेख पोर्टल पर एक जमीन दूसरी महिला के नाम दर्ज करने और फिर सक्षम अधिकारी से कोई अनुमति लिए बगैर सुधार करने के लिए राजस्व रिकार्ड में हेराफेरी करने पर शिवपुरी कलेक्टर ने पटवारी लालाराम आदिवासी को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में मुख्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख कार्यालय शिवपुरी अटैच कर दिया है।
  • बड़वानी सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं सुरेश सांवले ने जिले की 14 सहकारी संस्थाओं को मध्यप्रदेश सहकारी समितियां अधिनियम के तहत कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है और एक माह में जवाब मांगा है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button