
इंदौर। 10 मई 2022 को विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले एक युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है। घटना के बाद युवक के परिजन लगातार ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हत्या का मामला दर्ज करने की बात कर रहे थे। लेकिन घटना के कुछ महीनों बाद मौके से मिले एक 7 पेज के सुसाइड नोट में कोई करीबी ही आरोपी निकला।
क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, मृतक धीरज वर्मा स्कीम नंबर 54 में एक ब्यूटी पार्लर में काम करता था। 10 मई 2022 को उसने ब्यूटी पार्लर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने के बाद परिवार वाले ब्यूटी पार्लर संचालिका पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे। परिवार वालों ने कई बार चौराहे पर धीरज की तस्वीर लेकर चक्का-जाम भी किया।
वहीं पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्यूटी पार्लर संचालिका से लेकर परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की। घटना के 2 महीने बाद पुलिस के अधिकारी द्वारा ब्यूटी पार्लर पर सर्चिंग की गई, जहां पर धीरज वर्मा द्वारा लिखा गया 7 पेज का सुसाइड नोट भी मिला।
#इंदौर : 7 पेज के सुसाइड नोट ने पलट दी आत्महत्या की कहानी, परिवार ने ब्यूटी पार्लर संचालिका पर लगाया था हत्या का आरोप। लेकिन कोई करीबी ही निकला आरोपी।@CP_INDORE @comindore @MPPoliceDeptt#Indore #MadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/aGrsnosWb3
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 24, 2023
चाचा पक्ष के लोग निकले आरोपी
सुसाइड नोट में साफ तौर पर लिखा हुआ था कि, धीरज आत्महत्या इसलिए कर रहा है क्योंकि उसके चाचा पक्ष के लोग संपत्ति के लिए लगातार उस पर दबाव बना रहे हैं। सुसाइड नोट की जांच करने के बाद पुलिस द्वारा जयदीप वर्मा, नवीन वर्मा, दिनेश वर्मा, कविता वर्मा व कविता वर्मा की बहू को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। सभी के खिलाफ धारा 306 में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
(इनपुट- हेमंत नागले)