
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सड़क हादसा हो गया। भोपाल से सलकनपुर जा रही यात्रियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 8 लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिसमें से एक 14 वर्षीय बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के रहने वाले राजपूत परिवार के लोग दर्शन करने के लिए सलकनपुर गए हुए थे। तभी अचानक लौटते समय जीप अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि हादसा ब्रेक फेल होने के कारण हुआ है।
ये भी पढ़ें- भोपाल में तेज रफ्तार कार का कहर, एक के बाद एक 13 लोगों को रौंदा; भीड़ ने जमकर की चालक की पिटाई
हादसे में ये लोग हुए घायल
हादसे में राजेश राजपूत, कुमकुम राजपूत, नंदिनी राजपूत, उमा सोनी पत्नी मनोज, राजेश राजपूत, अनीता राजपूत घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- झाबुआ में जीप और कार की टक्कर, 3 लोगों की मौत; 8 घायल