
इंदौर। शहर में लगातार आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला शुक्रवार को सामने आया, यहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब परिजनों ने छात्रा को फंदे पर लटका देखा तो वह घबरा गए और आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से उतारा और एमवाय अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर्स ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया।
एग्जाम को लेकर परेशान थी छात्रा
जानकारी के मुताबिक, हीरा नगर थाना क्षेत्र के वीना नगर में रहने वाली 16 वर्षीय रितिका नामक लड़की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि मृतिका का आज एग्जाम था लेकिन उससे पहले ही उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मृतक के पिता ने बताया कि एग्जाम को लेकर रितिका कुछ परेशान सी थी। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।