ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

कांग्रेस ने बालाघाट में पोस्टल बैलेट खोलने की शिकायत चुनाव आयोग से की, तहसीलदार सस्पेंड

भोपाल। बालाघाट जिले में डाक मतपत्र के लिफाफों को स्ट्रॉन्ग रूम से निकालने और उसे विधानसभावार अलग-अलग करने के मामले में पोस्टल बैलेट के नोडल अफसर और लालबर्रा के तहसीलदार हिम्मत सिंह भवेरी को निलंबित कर दिया गया है। आयोग ने तहसीलदार की प्रक्रियात्मक गलती पाई है। डाक मतपत्र की दो दिसंबर को छंटाई करनी थी, लेकिन तहसीलदार ने इस प्रक्रिया को 27 नवंबर को ही कर दिया। इस मामले में कांग्रेस ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश को ज्ञापन देते हुए कलेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि डाक मतपत्रों के साथ छेड़छाड़ की गई।

इस तरह हुआ संदेह

कांग्रेस नेता विनय दसेरिया को जानकारी मिली थी कि डाक मतपत्रों की गिनती कराई जा रही है। यह खबर मिलते ही कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे, संगठन मंत्री शौकत अली सहित आठ लोग वहां पहुंच गए और वीडियो बनाने लगे। लोगों को लगा कि गणना तीन दिसंबर को होना है, लेकिन आज क्यों हो रही है। वहां इस पूरी प्रक्रिया के दौरान कांग्रेस के निराला सिंह बघेल, विनय दसेरिया, भाजपा के कृष्ण गोपाल बिसेन और अन्य पार्टियों के नेता व प्रतिनिधि मौजूद थे।

कार्रवाई की जा रही है

इधर, घटना के संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र अनुपम राजन ने बताया कि लालबर्रा के तहसीलदार को निलंबित कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कोई गड़बड़ी न होने दें

प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूं कि वे मुश्तैद रहें और कोई गड़बड़ी न होने दें। – कमलनाथ @OfficeOfKNath

संबंधित खबरें...

Back to top button