
ग्वालियर। तिघरा क्षेत्र में एक युवक को पिता-पुत्र ने लाठी से बेरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। सरकारी जमीन पर मवेशी चराने को लेकर हुए झगड़े में युवक पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के सिर में से अधिक खून बह जाने से उसे बचाया नहीं जा सका। युवक की मौत होने के बाद पुलिस ने आरोपितों पर हत्या का मामला दर्ज किया। फिलहाल वह गांव से फरार हो गए हैं।
क्या है मामला ?
तिघरा थाना स्थित मेहंदपुर गांव में रहने वाला सरनाम बघेल (50) किसान है। एक सप्ताह पूर्व उनका विवाद गांव में ही रहने वाले रामनाथ बघेल से मवेशी चराने पर हुआ। सरनाम बघेल गांव की सरकारी जमीन पर अपने मवेशी चराने पहुंचा था, तभी वहां रामना बघेल आ गया। उसने जमीन पर अपना कब्जा बताते हुए पहले उसके मवेशी को वहां पर चराने के लिए कहा। इस पर दोनों के बीच बहस हुई और हाथापाई होने लगी।
यात्री बस नदी में गिरी : 1 की मौत, 20 से ज्यादा घायल; खंडवा से इंदौर जा रही थी बस; देखें VIDEO
इसी बीच रामनाथ बघेल के दोनों बेटे भी वहां पर आ गए और उन्होंने सरनाम की मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी बीच रामनाथ बघेल व उसके बेटों ने सरनाम के सिर पर लाठी-डंडे बरसा दिए। जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। सूचना मिलते ही सरनाम के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए भर्ती कराया। सिर में गंभीर चोट आईं थी, जहां सोमवार देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया तिघरा थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया। शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया।
हमलावर फरार हो गए
हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। जब पुलिस ने हमलावर रामनाथ व उसके बेटों की तलाश में उनके घरों पर दबिश दी तो वहां ताले लगे मिले हैं। हमलावर गांव के घरों पर ताला लगाकर फरार हो गए हैं। अब पुलिस उनके रिश्तेदारों व करीबियों पर निगरानी रख रही है।