इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का विरोध, एलुमनाई संगठन ने कोर्ट में दायर की याचिका

इंदौर। धार जिले के इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर में भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में हुए गैस कांड के बाद बचा जहरीला कचरा जलाए जाने के लिए 12 कंटेनर भोपाल से रवाना होने वाले हैं। इसके पहले इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के एलुमनाई संगठन के सदस्यों ने मिलकर हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में याचिका दायर की है, जिस पर संभवतः आज सुनवाई हो सकती है।

12 कंटेनर से पीथमपुर लाया जाएगा कचरा

दरअसल, 2 और 3 दिसंबर 1984 की दरमियानी रात भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री में जहरीली गैस ‘मिथाइल आइसोसाइनेट’ का रिसाव हुआ था। इस गैस कांड ने कई जिंदगियों को प्रभावित किया था। इस हादसे के बाद से वहां के जहरीले कचरे को जलाने की मांग उठाई जाती रही है। इसके लिए कई बार प्रयास किए गए और अब मध्य प्रदेश के सबसे बड़े इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाए जाने के लिए 12 कंटेनर भोपाल से रवाना हो रहे हैं।

इंदौर हाईकोर्ट में दायर की याचिका

बता दें कि, पीथमपुर में एक बार पहले भी कचरा जलाया जा चुका है। अब प्रदेश और केंद्र सरकार ने इसे फिर से कचरा जलाने के लिए उपयुक्त स्थान मानते हुए दूसरे दौर में कचरा जलाने का निर्णय लिया है। इस मामले में इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज के एलुमनाई संगठन के सदस्यों ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

देखें वीडियो…

कचरे से जहरीला हो सकता है पानी

याचिका के प्रमुख पक्षकार, एमजीएम एलुमिनाई संगठन के अध्यक्ष डॉक्टर संजय लोंढे का कहना है कि इस जहरीले कचरे के जलाए जाने से आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ेगा, जो स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। इसके अलावा, उनका यह भी कहना है कि कचरा जलाने के बाद जो अपशिष्ट बचेंगे, वे नालों में छोड़े जा सकते हैं, जिससे जल की गुणवत्ता पर बुरा असर पड़ेगा और पानी जहरीला हो सकता है। इससे फसलों को भी नुकसान हो सकता है।

कोर्ट में आज होगी सुनवाई

इस याचिका पर इंदौर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है। डॉक्टर संजय लोंढे का कहना है कि कई सामाजिक संगठन इस मामले में अब आगे आए हैं और वे सरकार तथा जिला प्रशासन का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करेंगे।

(इनपुट- सादिक हुसैन अब्बासी)

संबंधित खबरें...

Back to top button