ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Panna Tiger Reserve : अचानक एक के बाद एक सामने आ गए 9 टाइगर, देखिए फिर क्या हुआ

पन्ना टाइगर रिजर्व में वर्ष 2009 तक खत्म हो गए थे बाघ, पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ लाकर पन्ना टाइगर रिजर्व में बसाए गए थे

पन्ना। पन्ना टाइगर रिजर्व में इन दिनों खूब बाघ देखने को मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में देशी और विदेशी सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। सुबह से ही पर्यटकों की लाइन लगी देखी जा सकती है। खूबसूरत जंगल में लोग समय बिताकर प्रकृति को नजदीक आकर देख रहे हैं। वहीं, वन्य प्राणियों के दर्शन कर आनंद उठा रहे हैं।

पन्ना टाइगर रिजर्व से वर्ष-2009 में खत्म हो गए थे टाइगर

पन्ना टाइगर रिजर्व सहित पूरे बुंदेलखंड में बर्ष 2009 में बाघ पूरी तरह से खत्म हो गए थे। तब पेंच टाइगर रिजर्व से बाघ लाकर पन्ना टाइगर रिजर्व में बसाए गए। इस तरह देश का पहला टाइगर लोकेशन सफल रहा। अब यहां बाघ खूब अठखेलियां कर रहे हैं। पन्ना में एक ही दिन में 9 बाघ देखने को मिले। पन्ना टाइगर रिजर्व के अंदर अलग-अलग स्थानों में पर्यटकों को बाघ दिखाई दिए। पहली बार टाइगर देखकर कई पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Input : राजेश चौरसिया (छतरपुर)

संबंधित खबरें...

Back to top button