
मध्यप्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। प्रदेश के कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। अलग–अलग जगहों पर सक्रिय तीन मौसम प्रणालियों के कारण पूरे मध्यप्रदेश में रूक–रुककर बारिश का सिलसिला जारी है।
तवा डैम के 3 गेट खोले गए
नर्मदापुरम के तवा डैम का जलस्तर बढ़ने से 3 गेट खोलकर 16 हजार 70 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे पहले मंगलवार को 11 गेट खोले गए थे। इस सीजन में तवा डैम के गेट 32 बार खुल चुके हैं।

बरगी डैम के 13 गेटों से पानी छोड़ा जा रहा
लगातार हो रही भारी बारिश से नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। कैचमेंट एरिया में भारी बारिश के चलते अब बरगी डैम के 2 और गेट खोले गए। 13 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी। सूत्रों के मुताबिक, बरगी डैम अपनी क्षमता से अधिक 422.95 मीटर तक भर गया है।

शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा
पिछले 24 घंटों में उज्जैन में करीब एक इंच पानी गिर चुका है। तेज बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। रामघाट स्थित मंदिर आधे से ज्यादा डूब गए हैं। यहां बने छोटे पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।
कहां-कितनी बारिश हुई ?
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, उज्जैन, इंदौर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। बड़वानी में 12, बुधनी, रावटी में 11, बटियागढ़, लालबर्रा, बालाग, बाड़ी, बेगमगंज में 9, नर्मदापुरम, नागदा, अमरकंटक, उमरेह, जुन्नारदेव में 8, करांजिया, गढ़ाकोटा, वेंकटनगर, सागर, छपारा, पचमढ़ी, सतवास, उदयपुरा, सैलाना, उदयनगर, रायसेन में 7 सेमी. पानी गिरा है।
मौसम विभाग का अलर्ट !
मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट
ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलो में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार सागर संभाग के जिलों में तथा विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, रतलाम, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। यहां येलो अलर्ट जारी है।
इन संभागों और जिलों में बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में तथा सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला एवं बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है।
3 वेदर सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में 3 सिस्टम एक्टिव है। एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर, एक मानसून ट्रफ जैसलमेर, कोटा से उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से सतना, पेंड्रा रोड, झारसुगड़ा होते हुए बंगाल की खाड़ी तक और कोंकण में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है। इस चक्रवात से लेकर उत्तर–पश्चिम मध्य प्रदेश पर बने गहरे कम दबाव के क्षेत्र से होकर बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है। इन तीन मौसम प्रणालियों के असर से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है और पूरे मध्य प्रदेश में रुक–रुककर बारिश हो रही है।
#Bargi_Dam Update : कैचमेंट एरिया में भारी #बारिश के चलते अब बरगी #डैम के 2 और गेट खोले गए। 13 गेटों से छोड़ा जा रहा पानी।
#HeavyRains #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/1UYdCqD9Z1— Peoples Samachar (@psamachar1) September 14, 2022