
टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल किया। मैच के दौरान कई खिलाड़ियों के परिवार वाले भी स्टेडियम में मौजूद रहें। कई खिलाड़ियों ने जीत के बाद अपने परिवार के साथ अपनी विन को सेलिब्रेट किया, जिसके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
परिवार के साथ जश्न, स्टेडियम में दिखा इमोशनल मोमेंट
विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा, रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह और बेटी समायरा, रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और बेटी निध्याना इस मैच के दौरान मौजूद रहें।
विराट कोहली ने जीत के बाद अनुष्का को गले लगा लिया, जबकि रोहित शर्मा अपनी पत्नी और बेटी के साथ जश्न मनाते नजर आए। इस दौरान अनुष्का शर्मा ने रोहित को भी बधाई दी। जडेजा भी अपनी बेटी को गोद में लेकर मैदान में घूमते दिखे।
मैदान पर ही विराट और रोहित ने विकेट से डांडिया खेलकर जीत का जश्न मनाया। हालांकि, विराट ने 2013 की तरह गंगनम स्टाइल डांस नहीं किया। लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस कमी को पूरा कर दिया। ट्रॉफी मिलने के बाद उन्होंने मैदान पर जबरदस्त डांस किया, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया।
चहल की तस्वीरों ने बढ़ाई हलचल
भारत की जीत के बाद जहां टीम इंडिया के जश्न की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, वहीं युजवेंद्र चहल भी सुर्खियों में आ गए हैं। स्टेडियम में चहल के साथ आरजे महवश नजर आई, जिससे उनके निजी जीवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है।
धनश्री वर्मा से तलाक की अटकलों के बीच चहल का महवश के साथ दिखना सोशल मीडिया पर बहस का विषय बन गया है। महवश ने भी इंस्टाग्राम पर जीत की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें चहल उनके साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कहा था न जिता के जाऊंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुड लक हूं।’
ये भी पढ़ें- इंदौर में नितिन गडकरी और कैलाश विजयवर्गीय ने खेली फाग, सड़क निर्माण को लेकर परिवहन मंत्री ने साझा किया अनुभव