ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के मंगोलपुरी में पिकअप वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बुधवार सुबह एक पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप वाहन चालक फरार है। मृतकों की पहचान हिमांशु और प्रियांशु के रूप में हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा- दोपहिया वाहन पर सवार लोग जब रिंग रोड पर वेस्ट एन्कलेव के पास पहुंचे तभी तेज रफ्तार से आ रही एक पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया गया है।

आज की अन्य खबरें…

बेंगलुरु में चौथे मंजिल पर स्थित पब में लगी आग, देखें VIDEO

बेंगलुरु। बेंगलुरु के कोरामंगला इलाके में बुधवार को एक बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। प्रारंभिक खबरों के अनुसार, इमारत की चौथी मंजिल पर स्थित एक पब में आग लग गई। घटना के समय आसपास मौजूद लोगों ने एक विस्फोट की आवाज भी सुनी। इमारत से धुआं निकलता दिखाई दिया। वीडियो फुटेज में एक व्यक्ति को इमारत की छत से कूदते देखा जा सकता है। दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है। लोगों ने जैसे ही इमारत से धुआं निकलता देखा, उन्होंने पुलिस और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल विभाग के सूत्रों ने कहा कि लोगों ने इमारत में फंसे व्यक्तियों को निकालने की भी कोशिश की।

VIDEO देखने के लिए यहां क्लिक करें

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने जारी की 12 उम्मीदवारों की सूची, देखें लिस्ट

नई दिल्ली मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। राज्य में 7 नवंबर को मतदान होना है। वहीं, एक अलग अधिसूचना में पार्टी ने भावना बोहरा को छत्तीसगढ़ की पंडरिया विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। जहां 7 नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की सूची के अनुसार, आर लालबियाक्तलुआंगी लुंगलेई पश्चिम सीट से, शांति विकास चकमा थोरंग सीट से, मालसावमत्लुआंगा हाचेक सीट से और वनलालहुमुआका डंपा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने मिजोरम और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी। इस समिति में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हैं।

देखें लिस्ट-

संबंधित खबरें...

Back to top button