भोपालमध्य प्रदेश

हाईटेक हुई एमपी की ट्रैफिक पुलिस : प्रदेश के 33 जिलों को मिला आधुनिक इंटरसेप्टर वाहन, दूर से ही माप लेगा वाहनों की स्पीड

सड़कों पर अंधाधुंध रफ्तार से वाहन चलाने वाले अब सावधान हो जाएं क्योंकि मध्यप्रदेश पुलिस के बेड़े में हाईटेक इंटरसेप्टर वाहन शामिल हो गए हैं। इंफ्रारेड व लेजर गन से लेस ये वाहन दूर से आने वाले किसी भी वाहन की रफ्तार को माप लेगा और तय सीमा से अधिक रफ्तार पाए जाने पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा तुरंत गाड़ी रुकवाकर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

33 जिलों को मिला इंटरसेप्टर वाहन

जानकारी के मुताबिक ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए खासतौर पर इन वाहनों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी वजह से प्रदेश के 33 जिलों की ट्रैफिक पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन मिले हैं। इससे ओवरस्पीडिंग और उससे होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा।

अंधेरे में भी बच पाना मुश्किल

इस वाहन की सबसे खास बात यह है कि इंफ्रारेड और लेजर तकनीक की मदद से अंधेरे में आने वाले वाहनों की रफ्तार भी आसानी से मापी जा सकेगी। वहीं इसमें लगा हाई रिजॉल्यूशन नाइट विशन कैमरा तुरंत वाहन की फोटो खींच लेगा।

खबर अपडेट हो रही है…

मध्यप्रदेश की प्रमुख खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

 

संबंधित खबरें...

Back to top button