भोपालमध्य प्रदेश

जन्मदिन पर CM शिवराज ने सफाईकर्मियों के धोए पैर: सफाई मित्र सेवा सम्मान का ऐलान, हर महीने मिलेगा जोखिम भत्ता

भोपाल। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना जन्मदिन सफाईकर्मियों के साथ मनाया। उन्होंने सफाईकर्मियों के पैर धोकर सम्मान किया। सफाईकर्मियों का नामकरण सफाई मित्र के तौर पर किया। सफाई मित्रों को भोजन परोसा। साथ ही उनके लिए स्टार रेटिंग के अनुसार सम्मान निधि देना का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें: CM Shivraj Singh’s Birthday : 63 के हुए ‘मामा’, PM मोदी ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई

सफाई मित्रों के चरण पखारकर उन्हें प्रणाम किया : मुख्यमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय के खेल मैदान में सफाई मित्रों के लिए भोज का आयोजन किया था। इस दौरान विधायक कृष्णा गौर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए दिनरात परिश्रम करने वाले कुछ सफाई मित्र भाई बहनों का चरण पखारकर उन्हें प्रणाम किया है। यह केवल उनका सम्मान नहीं, अपितु सफाई करने वाले हमारे हर भाई – बहन का सम्मान है।

सफाईकर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय है: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मियों का सेवा भाव प्रशंसनीय है। उन्होंने यह भी घोषणा की कि स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रेटिंग वाले शहरों में सफाई मित्रों को 7 हजार रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। इसी तरह 5 स्टार रेटिंग वाले शहरों में सफाईकर्मियों को 5000 रुपए की सम्मान निधि दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई मित्र अपने शहर को 7 स्टार या 5 स्टार दिलवाने का प्रयास करें। इसके अलावा जोखिम का काम करने वालों को 150 रुपए का भत्ता देने का भी ऐलान किया।

सफाईकर्मियों के साथ सीएम ने किया भोजन

मुख्यमंत्री शिवराज ने मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय, भोपाल के खेल मैदान में उन्हें भोजन परोसा एवं स्वयं भी भोजन ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि आज जन्म-दिवस के मौके पर मुझे सफाई कर्मियों के साथ भोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ये मेरे बहन और भाई दिन रात कचरे का बोझ उठाकर स्वच्छता का काम करते हैं। मेरे लिए ये पूज्यनीय हैं।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी जन्मदिन की बधाई

जन्मदिन पर पौधरोपण करें : मुख्यमंत्री

सीएम शिवराज सिंह चौहान मीडिया से चर्चा में कहा कि जन्मदिन पर पोस्टर, होर्डिंग्स या अन्य तामझाम के बजाय हम समाज को कुछ देने का प्रयास करें, तो जन्मदिन की सार्थकता बढ़ जाती है। जन्मदिन पर पौधरोपण करें, उपहार में भी पौधे ही भेंट करें, तो ऐसे प्रयास को बल मिलता है।

जीरो वेस्ट सिद्धांत पर कचरे का निपटान

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कचरे के वर्गीकरण पर ध्यान केंद्रित करना है। सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर प्रबंधन किया जाए। सीएम की ओर से सफाई मित्रों को दिए भोज को भी जीरो वेस्ट सिद्धांत के तौर पर किया जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button