ताजा खबरराष्ट्रीय

महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर

मुंबई। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान का ‘स्माइल एंबेसडर’ बनाया गया। यह मुंह की स्वच्छता को बढ़ावा देने से जुड़ा अभियान है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सचिन तेंदुलकर अगले पांच वर्षों के लिए अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ होंगे। स्वच्छ मुख अभियान, ‘इंडियन डेंटल एसोसिएशन’ द्वारा मुंह की स्वच्छता में सुधार और इसके महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय अभियान है। दांतों में मंजन करना, मुंह धोना, स्वच्छ भोजन खाना, सिगरेट पीने से बचना और साल में कम से कम दो बार दंत चिकित्सक के पास जाना उन पांच प्रमुख संदेशों में से हैं, जिसे अभियान के तहत बढ़ावा दिया जाता है।

आज की अन्य खबरें पढ़ें….

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने की युवक की हत्या

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक युवक की लाठी-डंडे से पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि चिंतागुफा के युवक गणपति सेठिया की नक्सलियों ने कल रात लाठी-डंडे से पीटने के बाद चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है। बता दें कि शनिवार की रात गणपति घर पर पत्नी रेवती व बेटी ज्योति के साथ था। इसी दौरान चार से पांच अज्ञात लोग वहां पहुंचे। गणपति को जबरदस्ती घर से निकाला और लाठी-डंडे से उसकी बेहरमी से पिटाई करनी शुरू कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से गला रेत कर उसकी हत्या कर दी।

मिजोरम में दो महिला तस्कर गिरफ्तार, 1.53 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त

फाइल फोटो

आइजोल। मिजोरम के वेंगथलंग इलाके से महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के पास से 1.53 करोड़ रुपए की हेरोइन बरामद हुई है। असम राइफल ने एक बयान में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, एक विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विशेष नारकोटिक्स पुलिस थाना और बल की एक संयुक्त टीम ने वेंगथलंग इलाके में एक संयुक्त अभियान चलाया।

28 और 26 वर्षीय दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 1.53 करोड़ रुपए की 306 ग्राम हेरोइन जब्त की गई है, जिसे साबुन की 22 पेटियों में छिपा कर रखा गया था। जब्त मादक पदार्थ और दोनों तस्करों को उसी दिन आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए विशेष नारकोटिक पुलिस थाना सीआईडी ​​(अपराध) को सौंप दिया गया।

केरल : निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल

केरल के तृश्शूर जिले में इरिंजालाकुडा के पास मंगलवार सुबह दो निजी बसों की टक्कर में 25 से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर है। पुलिस के मुताबिक, एक बस अपने ‘स्टॉप’ पर रुकी थी तभी दूसरी बस ने पीछे से उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि, दोनों बसों में यात्रा कर रहे कई लोग घायल हो गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button