
इंदौर। शहर में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। सोमवार रात एक तरफ पुलिस सड़कों पर चेकिंग कर रही थी, वहीं दूसरी तरफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने कलेक्टर ऑफिस के सामने सिगरेट और पान मसाला के थोक व्यापारी को निशाना बनाया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।
अलग-अलग इलाकों में भागे बदमाश
एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में कलेक्टर ऑफिस के सामने नेहा अपार्टमेंट के बेसमेंट में दिलीप नामक एक थोक व्यापारी के यहां सोमवार रात करीब 11 बजे नकाब में आए तीन बदमाशों ने देसी कट्टे की नोक पर व्यापारी को धमकाया और उससे 8000 छीन कर ले गए। जब व्यापारी एक ग्राहक को रुपए दे रहा था, उसी दौरान तीनों नकाब में आए और देसी कट्टा निकालकर व्यापारी को दिखाया और रुपए छीन कर भाग गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जहां आरोपी शहर के अलग-अलग इलाकों में भागते हुए दिखाई दिए।
https://twitter.com/psamachar1/status/1693855254029217888?t=kSSqZ3Y3BKzXyeOq0R-JFA&s=08
(इनपुट – हेमंत नागले)