
समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों काफी विवादों से घिरा हुआ है। अब इस मामले में कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी भी फंस चुके है। पिछले शनिवार लखनऊ में बस्सी के शो को कैंसिल किया गया। दरअसल, उनका शो लखनऊ के गोमती नगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दोपहर 3.30 बजे और शाम 7 बजे होने वाला था। शो के दौरान पुलिस और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के लोगों ने वहां पहुंच कर कॉमेडियन को वापस भेज दिया। बताया जा रहा है कि ऐसा शो में प्रयोग की जाने वाली भाषा और कंटेंट को लेकर किया गया।
महिला आयोग ने लिखा पत्र, की शो को रद्द करने की मांग
इस मामले में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखा। इसमें उन्होंने आग्रह किया कि इस शो में महिलाओं की छवि को खराब न होने दिया जाए। साथ ही उन्होंने ये सुझाव दिया कि अगर ऐसा संभव न हो तो शो को रद्द करने पर विचार किया जाए। 14 फरवरी को लिखे इस पत्र में अपर्णा यादव ने पिछले कार्यक्रमों में अनुचित भाषा के इस्तेमाल का जिक्र करते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिष्टाचार बनाए रखने पर जोर दिया।
कॉमेडियन अनुराग सिंह बस्सी के शो पर रोक की मांग
महिला आयोग ने पत्र में लिखा, ‘लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 15 फरवरी को अनुराग सिंह बस्सी का कॉमेडी शो आयोजित होने वाला है। यूट्यूब पर उनके पिछले शो देखने के बाद यह सामने आया है कि उनके कार्यक्रमों में अक्सर अभद्र भाषा का प्रयोग होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आग्रह किया गया है कि इस शो और इसी तरह के अन्य कार्यक्रमों में महिलाओं के बारे में कोई भी अभद्र शब्द या अशोभनीय टिप्पणी न की जाए। यदि ऐसा सुनिश्चित न किया जा सके तो शो को रद्द करने और भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों की अनुमति न देने पर विचार करने की बात कही गई है।’