गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

नया फीचर! अब बिना इंटरनेट के भी चलेगा WhatsApp, 4 डिवाइसेज से हो जाएगा कनेक्ट

नई दिल्ली। WhatsApp Web में हाल में मल्टी-डिवाइस फीचर की एंट्री हुई है। इस खास फीचर की मदद से यूजर्स बिना इंटरनेट के भी WhatsApp को एक साथ 4 डिवाइस में कनेक्ट कर सकेंगे। यह फीचर यूजर्स को फोन में इंटरनेट कनेक्शन के न होने पर भी वॉट्सऐप चलाने की सहूलियत देता है। जबकि अभी तक WhatsApp को डेस्कटॉप पर कनेक्ट करने के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट एक्टिव होना जरूरी होता था। अगर आप भी वॉट्सऐप के इस नए फीचर को इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं।

मेन डिवाइस में इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं

वॉट्सऐप वेब मल्टी-डिवाइस फीचर की मदद से आप बिना मेन फोन को कनेक्ट किए चार अलग-अलग डिवाइस पर वॉट्सऐप चला सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आप फोन ऑफ होने या फोन में इंटरनेट कनेक्शन के न होने पर भी वॉट्सऐप का मजा ले सकेंगे। वॉट्सऐप वेब के लिए आए इस फीचर में अभी वॉइस और वीडियो कॉलिंग का सपोर्ट नहीं मिलता।

एक साथ चार डिवाइसेज को कर सकते हैं कनेक्ट

इस फीचर की मदद से आप चार डिवइसेज पर वॉट्सऐप चला सकते हैं। वहीं, अगर आपने एक ही डिवाइस पर अलग-अलग ब्राउजर्स पर वॉट्सऐप ओपन कर रखा है तो इसे मल्टिपल एंट्री गिना जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि अगर आपने एक लैपटॉप पर चार अलग-अलग ब्राउजर में अपना वॉट्सऐप अकाउंट खोला है, तो ऐसे में आप दूसरे डिवाइस या ब्राउजर पर वॉट्सऐप नहीं चला सकेंगे।

ये भी पढ़ें- Whatsapp पर आया मैसेज कर सकता है आपको कंगाल, ऑनलाइन ठगों से ऐसे बचें

ऐंड्रॉयड और iOS के बीच फर्क

वॉट्सऐप ने इस फीचर को ऐंड्रॉयड के साथ ही iOS के लिए भी रोलआउट किया है, लेकिन इन दोनों पर इस फीचर के काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। अगर आप ऐंड्रॉयड यूजर हैं, तो आप वेब पोर्टल से ही मेसेज और थ्रेड डिलीट कर सकते हैं, लेकिन iOS यूजर्स को यह सुविधा नहीं मिलती।

बीटा वर्जन में उपलब्ध है फीचर

वॉट्सऐप ने इस फीचर को अभी बीटा वर्जन के लिए ही रोलआउट किया है। ऐसे में अभी यूजर्स को इसमें कुछ कमी लग सकती है। इस फीचर को कंपनी ने टैबलेट्स के लिए भी रोलआउट किया है, लेकिन इनपर भी अभी नए फीचर का बेस्ट वर्जन ऑफर नहीं किया जा रहा। वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस फीचर का सबसे शानदार एक्सपीरियंस अभी केवल लैपटॉप और कंप्यूटर पर ही लिया जा सकता है।

ऐसे करें इस फीचर का उपयोग

  • WhatsApp को बिना इंटरनेट कनेक्शन मल्टी डिवाइस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्राइमरी फोन में
  • WhatsApp ओपन करना होगा। फिर वहां राइट साइड में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको ‘Linked devices’ का विकल्प मिलेगा और उस पर क्लिक करने के बाद ‘Multi-device beta’ सिलेक्ट करें।
  • Multi-device beta पर क्लिक करने के बाद आपको ‘Join Beta’ पर टैप करना है। इसके बाद कंटीन्यू बटन पर क्लिक करें। यह
  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको अपना डिवाइस क्यूआर कोड की मदद से WhatsApp Web पर स्कैन करें।

संबंधित खबरें...

Back to top button