अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ग्वाटेमाला में भीषण सड़क हादसा : गहरे नाले में गिरी यात्रियों से भरी बस, 55 लोगों की मौत; कई घायल

ग्वाटेमाला सिटी। मध्य अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक बस पुल से नीचे गिर गई, जिससे 55 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। यात्रियों से भरी यह बस सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान से राजधानी जा रही थी। फायर बिग्रेड के एक अधिकारी एडविन विलाग्रान ने बताया कि, यह दुर्घटना एक मल्टी-व्हीकल कॉलिजन यानी कई वाहनों के आपस में टकराने की वजह से हुई। जिसके बाद बस करीब गहरे नाले में जा गिरी।

कैसे हुआ हादसा

फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, ड्राइवर ने बस पर नियंत्रण खो दिया और बस कई छोटे वाहनों से टकराकर खाई में गिर गई। बस एक मेटल रेलिंग को तोड़ते हुए लगभग 20 मीटर (65 फीट) गहरी खाई में गिर गई, जो एक गंदा सीवेज था। हादसे के बाद बस का आधा हिस्सा नाले में डूब गया, जिससे यात्री बाहर नहीं निकल सके। सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, हादसे के समय बस में करीब 70 लोग सवार थे।

इसी पुल से नीचे गिरी बस।

राष्ट्रपति ने शोक घोषित किया

ग्वाटेमाला के राष्ट्रपति बर्नार्डो अरेवालो ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की और मदद के लिए सेना और डिजास्टर एजेंसी को तैनात किया। राष्ट्रपति अरेवालो ने सोशल मीडिया पर कहा- मैं उन सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ से खड़ा हूं, जो आज दिल दहला देने वाली खबर सुनकर जागे हैं। उनका दर्द मेरा दर्द है।

मीडिया के अनुसार, बस एल प्रोग्रेसो विभाग के सैन अगस्टिन अकासागुस्तलान शहर से ग्वाटेमाला सिटी जा रही थी, जो उत्तर-पूर्व में लगभग 90 किमी (56 मील) दूर है। उसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।

30 साल पुरानी थी बस

ग्वाटेमाला के संचार मंत्री मिगुएल एंजेल डियाज ने बताया कि, बस 30 साल पुरानी थी, लेकिन उसका संचालन लाइसेंस वैध था। हालांकि, हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। यह भी जांचा जा रहा है कि बस में निर्धारित संख्या से ज्यादा यात्री तो नहीं थे।

लैटिन अमेरिका में सड़के हादसे आम

लैटिन अमेरिका में सड़क हादसों में अक्सर दर्जनों लोग मारे जाते हैं। जनवरी 2018 में पेरू में एक बस चट्टान से गिरने से 52 लोग मारे गए थे। इसी तरह, मार्च 2015 में ब्राजील में एक बस हादसे में 54 लोग जान गंवा बैठे थे।

ये भी पढ़ें- थाईलैंड में अनोखी घटना, 660 पाउंड की महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए बुलानी पड़ी Tow Truck, दीवार तोड़कर मरीज को निकाला

संबंधित खबरें...

Back to top button