भोपाल। इंडियन रेलवे ने आज से कई ट्रेनों के निर्धारित समय में बदलाव किया है। नया टाइम टेबल पश्चिम मध्य रेल के तीनों मंडलों से प्रारंभ होने व गुजरने वाली गाड़ियों के लिए मान्य होगा। बदलाव के मुताबिक भोपाल, जबलपुर और कोटा रेल मंडलों से आने-जाने वाली 326 ट्रेन प्रभावित होंगी। बदलाव की जानकारी के लिए यात्री सूचना प्रणाली एनटीईएस व इंक्वायरी नंबर 139 व अधिकृत रेलवे पूछताछ वेबसाइटों के माध्यम से सही जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेल प्रशासन ने सूचना जारी कर यात्रियों से अनुरोध किया है कि वह ट्रैवलिंग से पहले सही जानकारी प्राप्त कर ही टिकट लें।
6 महीने तक दिया गया हॉल्ट
नई सेवाओं में ट्रेन नंबर 01126/01125 ग्वालियर-रतलाम-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल को 1 अक्टूबर से बदरवास स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में 6 माह तक हॉल्ट दिया जाएगा। इसी के साथ ट्रेन नंबर 02126 भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल और ट्रेन नंब 01126 ग्वालियर-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को बदरवास स्टेशन पर हॉल्ट दिया जाएगा।
दो दर्जन गाड़ियों के समय बदले
वहीं जबलपुर से शुरू होने वाली जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस, जबलपुर हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस, जबलपुर रीवा शटल, जबलपुर इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर अजमेर दयोदय एक्सप्रेस, जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस, बनारस मुंबई महानगरी एक्सप्रेस, जबलपुर नागपुर एक्सप्रेस, जबलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस के साथ ट्रेन नंबर 01062 पवन एक्सप्रेस, गोरखपुर पूना 01034 समेत लगभग दो दर्जन यात्री गाड़ियों के समय बदले गए हैं।
LHB रैक से चल रही ट्रेनें
बता दें कि रेलवे ने हाल ही में यात्रियों की सुविधा के लिए इंदौर से चलने वाली 15 से ज्यादा ट्रेनें अब LHB रैक से चल रही हैं। नए रैक से चलने से जहां यात्रियों का सफर और आरामदायक हो गया, वहीं इन ट्रेनों की गति भी ज्यादा हुई है। ये ट्रेनें नागदा के आगे के सेक्शन में 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही हैं। बता दें कि रेलवे ने हाल ही में इंदौर-शिप्रा हावड़ा एक्सप्रेस को LHB रैक से चलाने का निर्णय लिया है। भविष्य में पटना और शांति एक्सप्रेस को भी LHB कोच से चलाने की तैयारी है।