
इंदौर। मध्य प्रदेश में लंबे समय से पटवारी संघ की हड़ताल चल रही है, जिसके चलते शासन-प्रशासन के कई काम लंबित और कई काम प्रभावित हो रहे हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी पटवारी संघ की कोई भी मांग को सरकार द्वारा माना नहीं गया और लगातार उनकी मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। सरकार से कई बार गुहार लगाने के बाद भी पटवारी की कोई मांग पूरी नहीं हुई, वहीं शनिवार को इंदौर के भगवान रणजीत हनुमान मंदिर पर पटवारी संघ पहुंचा और भगवान के चरणों में अपनी मांगों का एक पत्र भेंट कर चढ़ाया।
कई बार ज्ञापन देने के बाद भी पूरी नहीं हुई मांग – पटवारी
अपनी मांगों को लेकर पटवारी का कहना था कि लगातार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वर्तमान विधायक और कई मंत्रियों को पटवारी संघ अपना ज्ञापन दे चुका है। लेकिन उनकी मांग आज दिनांक तक पूरी नहीं हुई है। वहीं पटवारी का कहना था कि वर्ष 2007 में सनावद की एक सभा में सीएम शिवराज द्वारा वेतन वृद्धि और भत्ता वृद्धि की घोषणा की गई थी, लेकिन इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सीएम ने अब तक पटवारी की मांग को पूरी नहीं की।
पटवारी का कहना था कि सरकार के पास फंड की कोई कमी नहीं है और सरकार चाहे तो वह फंड दे सकती है। वहीं वर्तमान समय में मध्य प्रदेश के पटवारी को जो वेतन दिया जा रहा है, वह उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों से सबसे कम है। लेकिन सरकार ने जल्द मांगें नहीं मानी तो आने वाले समय में पटवारी उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर सकते हैं।
#इंदौर : भगवान की शरण में #पटवारी_संघ, रणजीत #हनुमान_मंदिर में जाकर चरणों में अर्पित किया मांगों का पत्र। वेतन और भत्ता बढ़ाने की सरकार से लगा रहे हैं गुहार। देखें #VIDEO #पटवारी_संघ @CMMadhyaPradesh #Patwari #Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/VMgzfZjydt
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 2, 2023
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- VIDEO : मोहब्बत में धोखा… पंजाब पहुंची इंदौर की महिला से प्रेमी ने किया दुष्कर्म, जेवर और रूपए भी छीने; केस दर्ज