
हेमंत नागले, इंदौर। इंदौर के नजदीक ग्रामीण अंचल गौतमपुरा में 22 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ऑनलाइन रूपयों के लेनदेन को लेकर डिप्रेशन में था, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस को युवक के मोबाइल में फांसी लगाते समय का एक वीडियो भी मिला है। फिलहाल, पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है मामला ?
गौतमपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले 22 वर्षीय जीवन नामदेव नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना 13 जून की बताई जा रही है। सूचना मिलने पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मर्ग को कायम करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया, तो वहीं परिजनों ने पुलिस को मृतक का मोबाइल दिया। जिसमें वॉट्सऐप कॉलिंग और एक वीडियो पुलिस को मिला है, जिसमें आत्महत्या करने से पहले युवक द्वारा बताया गया है कि उसने 1 लाख से ज्यादा रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। लेकिन, वो रुपए वापस नहीं दिया जा रहा था। इसी कारण से उसने आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले में वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
https://twitter.com/psamachar1/status/1669329820172402690
ये भी पढ़ें- इंदौर : शोरूम में असली के बदले नकली जेवर रखने वाला आरोपी पकड़ाया, देखें CCTV फुटेज