इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में मौलाना के बयान पर विवाद : नगर निगम कर्मचारियों ने बंद किया काम, गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन

इंदौर। शहर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौलाना द्वारा वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता नजर आ रहा है। मौलाना की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। उन्होंने थाने पर प्रदर्शन कर कहा कि, जब तक मौलाना की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक चंदन नगर थाना क्षेत्र में कोई सफाईकर्मी काम नहीं करेगा।

वाल्मीकि समाज के लोगों में आक्रोश

वाल्मीकि समाज के मनोज परमार ने थाने पहुंचकर मौलाना शादाब खान के बयान को लेकर कहा कि,  60 रुपए मुंह पर मारने की बात करने वाले उस व्यक्ति के मुंह पर हम 60 हजार भी मार सकते हैं। शादाब खान जिस तरह से आपत्तिजनक बयान देकर सफाई कर्मचारियों के लिए यह बात कह रहे हैं। वह एक बार सफाई कर्मचारियों के जैसे गंदगी को उठाकर देखें तो उन्हें महसूस होगा कि, वह किस तरह की अभद्र और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। महापौर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सफाई मित्रों का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

मौलाना ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

मौलाना शादाब खान ने मामले को बढ़ता देख एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि, पिछले साल मुहर्रम की 9 तारीख को अपने भाइयों और मुस्लिम मां-बहनों, बच्चियों को समझा रहा था कि हमें जुलूस में भीड़ इकठ्टा नहीं करना है। क्योंकि जाम लगता है कई बार एंबुलेंस जाम में फंस जाती है। पुलिस प्रशासन को बड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, जितनी ज्यादा भीड़ होती है। इसके साथ ही उस वक्त कोरोना फिर देश में पैर पसार रहा था तो इन्हीं वजहों से हम समझा रहे थे कि, अपने घर में मुहर्रम की तैयारी करें।

इसी दौरान जब मैं समझा रहा था कि, जब कचरा गाड़ी आपके घर के बाहर आए तो आपको मां और बहनों से कचरा नहीं डलवाना चाहिए। आपको खुद कचरा डालना चाहिए और यह समझाने के दौरान गलती से मेरी जुबान से ऐसे शब्द निकले जिससे हमारे सफाईकर्मियों, कचरा गाड़ी वाले भाईयों को ठेस पहुंची। जिसके लिए मैं दिल से शर्मिंदा हूं, कोई भी शब्द मैंने जानबूझकर या किसी साजिश के तहत नहीं कहे थे। यह वीडियो पिछले साल का है जो वायरल हो रहा है। मैं दिल से सभी से माफी मांगता हूं। हमनें खुद सफाईकर्मियोंके साथ चंदन नगर में सफाई रैली निकाली थी। मैं हाथ जोड़कर पूरे समाज और सफाईकर्मियों से पूरे दिल से माफी मांगता हूं।

क्या है पूरा मामला

इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में एक मौलाना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने नगर निगम इंदौर के सफाई कर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वीडियो में साफ तौर से देखा जा सकता है की मौलाना इंदौर के सफाई मित्रों और वाल्मीकि समाज पर अश्लील टिप्पणी कर रहा है। इससे नाराज वाल्मीकि समाज का प्रतिनिधि मंडल चंदननगर थाने पहुंचा और वीडियो दिखाते हुए अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

हरिजन एक्ट के तहत दर्ज कराया मामला

इस मामले में वाल्मीकि समाज सफाई कामगार संघ के उपाध्यक्ष सुभाष धौलपुरे ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि चंदन नगर क्षेत्र के एक मौलवी द्वारा वाल्मीकि समाज और इंदौर नगर निगम के सफाई मित्रों पर अशोभनीय और गंदी टिप्पणी की जा रही है, जिसे लेकर वाल्मीकि समाज में काफी रोष है। इसे लेकर थाना चंदन नगर में हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस द्वारा हरिजन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामला : मौलाना ने वीडियो वायरल होने के बाद हाथ जोड़कर मांगी माफी, देखें VIDEO

ये भी पढ़ें- इंदौर : मौलाना ने की वाल्मीकि समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, VIDEO हुआ वायरल, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button