ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

ग्वालियर व्यापार मेले में लगी आग, तीन दुकानें जली, फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू

- प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को यथासंभव सहायता का दिया आश्वासन

ग्वालियर। व्यापार मेले में मंगलवार की शाम तीन दुकानों में आग लग गई। फायर ब्रिगेड के दल ने तत्परता से पहुंचकर आग पर काबू पाया। अग्नि दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सबसे ज्यादा 3 दुकानों को नुकसान हुआ है। जबकि 9 से ज्यादा दुकानें प्रभावित हुई हैं।

9 फायर बिग्रेड ने पाया काबू

घटना की सूचना मिलते ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा। 9 फायर बिग्रेड ने पानी डालकर आग पर काबू पाया है। बताया कि 10 और 14 नंबर दुकानों के बीच आग लगी है। दुकानों के पीछे भाग में संभवत: शार्ट सर्किट से आग लगी है। घटना के वक्त मेला परिसर में काफी भीड़ थी।

देखें वीडियो…

मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारी

अपर कलेक्टर एवं मेला अधिकारी टीएन सिंह घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मेला पहुंचे। मेला प्राधिकरण में ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्थापित फायर स्टेशन के माध्यम से अग्नि दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया। मेले में तीनों दुकानों पर प्लास्टिक एवं हौजरी का सामान रखा हुआ था।

प्रशासन द्वारा अग्नि दुर्घटना में प्रभावितों को यथा संभव सहायता देने की बात भी कही है। इस मौके पर एसडीएम अशोक चौहान, नरेन्द्र बाबू यादव, मेला सचिव टीआर रावत, फायर ऑफिसर अतिबल सिंह यादव एवं विभागीय अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अग्नि दुर्घटना पर प्रभावी कार्रवाई कराई।

ये भी पढ़ें- Mohan Cabinet Meeting : पीएम मोदी 24 को भोपाल में इन्वेस्टर्स समिट का करेंगे उद्घाटन, कैबिनेट बैठक में इन फैसलों पर लगी मुहर

संबंधित खबरें...

Back to top button