
मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हो गया। राष्ट्रपति के कार्यक्रम में जा रही नागरिकों से भरी बस उमरियापान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कैसे हुआ हादसा ?
जानकारी के मुताबिक, शहडोल में होने वाले राष्ट्रपति के कार्यक्रम के लिए बस से नागरिकों को जबलपुर प्रशासन की तरफ कंजई बढागर से शहडोल रैली में शामिल होने के लिए भेजा गया था। उमरियापान थाना क्षेत्र के सिहोरा रोड पर पकरिया गांव के पास अंधे मोड पर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में सरपंच पति राजेश कुमार मिश्रा (35 वर्षीय) और सचिव राम किशोर पटेल (45 वर्षीय) की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर उमरियापान थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और नागरिकों को पास के अस्पताल पहुंचाया।

मौके पर अफरा-तफरी मची
हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। नागरिकों के चीखने चिल्लाने की आवाजें आती रहीं। भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी।
#बिरसामुंडा_आदिवासी_दिवस के कार्यक्रम के लिए शहडोल जा रही बस पान उमरिया के पास पलट गई।#PeoplesUpdate #BirsaMundaJayanti #MPkaJanjatiyaGaurav #Accident #MPNews pic.twitter.com/HGi3N1lTEY
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 15, 2022