
जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां इंदौर से चलकर जबलपुर आने वाली (22191) ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 कोच पटरी से उतर गए। घटना में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। वहीं सूचना मिलते ही पश्चिम-मध्य रेलवे (WCR) की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय मौके पर पहुंचीं और हादसे की जांच के आदेश दिए।
प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर हुई घटना
पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि, ट्रेन इंदौर से आ रही थी, जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 की ओर बढ़ते समय ट्रेन धीमी गति से चल रही थी। तभी प्लेटफॉर्म से करीब 150 मीटर दूर 2 डिब्बे पटरी से उतर गए, सभी यात्री सुरक्षित हैं। यह घटना सुबह करीब 5.50 बजे हुई।
ये भी पढ़ें- रतलाम में हादसा : 60 फीट खाई में गिरी मजदूरों से भरी पिकअप, 3 की मौत; घाट चढ़ते समय फेल हुए ब्रेक