
इंदौर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, ऐसे में कई विधानसभाओं में अलग-अलग तरह के आयोजन कर पार्टी अपने-अपने प्रचार कर रही है। वहीं दूसरी ओर अब सभी विधानसभाओं में दावेदारी करने वाले व्यक्ति भी इन आयोजनों को लेकर वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीदवारों के बीच भी विवाद शुरू हो गया है, जो कि अब दिखाई देने लगा है। लेकिन, पार्टी के कार्यकर्ता इस बात को मीडिया के सामने ना कहते हुए दबे छुपे तरीके से कह रहे हैं।
पलासिया थाना प्रभारी जगदीश जमरे द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने के बाद कार्रवाई की बात कही गई है। वहीं, इलाके में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर भी बदमाशों व पोस्टर फाड़ने वाले व्यक्तियों की जांच की जाएगी।
क्या है मामला ?
इंदौर के विधानसभा क्रमांक 5 के वार्ड नंबर 48 में भाजपा पार्टी द्वारा सोमवार को एक नेत्र शिविर कैंप का आयोजन किया जाना है, लेकिन शुक्रवार रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्ट फाड़ने के बाद भाजपा पार्टी के कुछ कार्यकर्ता शनिवार सुबह पलासिया थाने पहुंचे और उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। वहीं, दावेदारी पेश करने वाले कार्यकर्ता मुकेश राजावत का कहना था कि इलाके में कुछ असामाजिक तत्व द्वारा यह पोस्ट पढ़ने का काम किया गया है और मुकेश राजावत के ही चेहरे को काटा गया है।
#इंदौर : #चुनाव से पहले दावेदारों के बीच शुरू हुआ #पोस्टर_वॉर, पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने के बाद #पलासिया_थाना_पुलिस ने कही कार्रवाई की बात। देखें #VIDEO @OfficeOfKNath @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP #BJP #Congress #MPElection2023 #PosterPolitics #Indore @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/fNnOZHFQo7
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) September 2, 2023
#इंदौर : #चुनाव से पहले दावेदारों के बीच शुरू हुआ #पोस्टर_वॉर, पार्टी कार्यकर्ताओं से आवेदन लेने के बाद #पलासिया_थाना_पुलिस ने कही कार्रवाई की बात। देखें #VIDEO @OfficeOfKNath @CMMadhyaPradesh @BJP4MP @INCMP #BJP #Congress #MPElection2023 #PosterPolitics #Indore @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/fNnOZHFQo7
— Peoples Update (@PeoplesUpdate) September 2, 2023