
मुकेश झा, जबलपुर। थाना सिविल लाइन अंतर्गत नव निर्मित आरक्षक और प्रधान आरक्षक आवास गृह का शुक्रवार को विधायक अशोक रोहाणी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा लोकार्पण किया गया। इस संबंध में मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग के परियोजना यंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्यमंत्री पुलिस आवास योजना (तृतीय चरण) के अंतर्गत इसे पूरा किया गया।
#जबलपुर : थाना सिविल लाइन के बाजू में आरक्षक एवं प्रधान आरक्षक हेतु 56 नवनिर्मित आवासी मकान का विधायक #अशोक_रोहाणी द्वारा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर #सिद्धार्थ_बहुगुणा की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।@Ashokrohanibjp @MPPoliceDeptt @DGP_MP@CMMadhyaPradesh #PeoplesUpdate pic.twitter.com/eJGYroLZjT
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 24, 2023
इतनी लागत व इतने आवास बने
आरक्षक और प्रधान आरक्षक के लिए 10 करोड़ 16 लाख की लागत से कुल 56 आवास गृह, बहुमंजिला (पर्किंग + 7 फ्लोर) सिविल लाइन जबलपुर का निर्माण कार्य मप्र पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम द्वारा करवाया गया है।
आवासों में ये हैं सुविधाएं
आरक्षक आवासगृहों में एक लिविंग रूम, दो बैडरूम, किचिन, टॉयलेट, वाश एरिया एवं बालकनी इत्यादि का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक आवासगृह का क्षेत्रफल 700 वर्ग फीट है। बाहृय विकास कार्यों में सीमेंट कांक्रीट सड़क, प्रवेश द्वार, सम्पवेल, सीवर लाइन, एसटीपी, लैंड स्कैपिंग, पार्किंग, बाह्य जल प्रदाय, बाह्य विद्युतीकरण आदि है।
अत्याधुनिक सुविधाएं भी हैं
इन आवासों में सीसीटीवी कैमरा, 2 लिफ्ट, डीजल जनरेटर, फायर फाइटिंग, फायर अलार्म, इत्यादि का प्रावधान है। भवनों में अत्याधुनिक तकनीक के साथ अनुमोदित उच्च ब्रांड्स की सामाग्री लगवाते के लिए उच्च स्पेसफिकन एवं गुणवत्ता से निर्माण किया गया है।
सुरक्षा की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ हैं मकान
पुलिस विभाग के आरक्षक और प्रधान आरक्षक एवं अन्य कर्मचारी एक सुरक्षित एवं सर्वसुविधायुक्त कैम्पस में निवास करेंगे, जिससे उनकी कार्यक्षमता में और वृद्धि होगी।
परिसर शहीदों के नाम
उक्त आवासीय परिसर का नाम कोरोना काल में शहीद हुए निरीक्षक स्व. गोपाल सिंह जगेत के नाम पर शहीद स्व. गोपाल जगेत परिसर रखने का निर्णय लिया गया है।
लोकार्पण में ये अधिकारी थे शामिल
इस अवसर पर पुलिस कैंट विधायक अशोक रोहाणी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश बघेल, नगर पुलिस अधीक्षक ओमती आरडी भारद्वाज, रक्षित निरीक्षक सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी कैंट अरविंद चौबे, थाना प्रभारी अधारताल शैलेश मिश्रा तथा अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।